हिमांशु खुराना ने मतदाता दिवस (Voter's Day) पर दिलाई शपथ - Mukhyadhara

हिमांशु खुराना ने मतदाता दिवस (Voter’s Day) पर दिलाई शपथ

admin
c 1 19

हिमांशु खुराना ने मतदाता दिवस (Voter’s Day) पर दिलाई शपथ

चमोली/ मुख्यधारा

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों/कर्मचारियों को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गई। शपथ ग्रहण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी सहित कलेक्ट्रेट परिसर के तमाम अधिकारी/कार्मिक मौजूद थे।

c 7

यह भी पढें : कमेटी गठित : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को सौंपी कमान, 28 सदस्यीय कमेटी घोषित, इन नेताओं को मिली जगह

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी 592 मतदेय स्थलों पर भी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मतदाताओं को मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शपथ दिलाई गई। इस बार मतदाता दिवस की थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ रखी गई है। विदित हो कि लोकतंत्र में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी बढाने, नवीन पंजीकृत मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति उनके दायित्वों के महत्व को समझाने के लिए 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
Next Post

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड (Severe cold) जारी, कुछ दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड (Severe cold) जारी, कुछ दिनों तक नहीं मिलेगी राहत मुख्यधारा डेस्क दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पर रही है। शीतलहर के साथ कोहरे से भी लोग प्रभावित हो […]
d 1 36

यह भी पढ़े