कमेटी गठित : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को सौंपी कमान, 28 सदस्यीय कमेटी घोषित, इन नेताओं को मिली जगह - Mukhyadhara

कमेटी गठित : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को सौंपी कमान, 28 सदस्यीय कमेटी घोषित, इन नेताओं को मिली जगह

admin

कमेटी गठित : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को सौंपी कमान, 28 सदस्यीय कमेटी घोषित, इन नेताओं को मिली जगह

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति घोषित हो गई है।

d 1 34

चुनाव समिति की कमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा संभालेंगे। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जो पत्र जारी किया है उसके अनुसार उत्तराखंड कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं को प्रदेश चुनाव समिति में स्थान दिया गया है।

यह भी पढें : आर्थिकी मजबूत बना सकती है कोलियस फोर्सकोली (coleus forskoli) की खेती

कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, गुरदीप सिंह सप्पल, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल को स्थान मिला है।

d 1

इसके साथ ही पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया प्रकाश जोशी भी चुनाव समिति में शामिल हैं। इन सबके साथ ही अनुशासन समिति के अध्यक्ष नव प्रभात, पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट को कमेटी का मेंबर बनाया गया है।

यह भी पढें : Ram Mandir : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के बाद अयोध्या में दर्शन करने के लिए उमड़ी भीड़, आम श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर के खोले गए द्वार

d 2 6

इसके अलावा पूर्व विधायक शूरवीर सिंह सजवाण, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी, विधायक ममता राकेश, बदरीनाथ विधानसभा सीट से विधायक राजेंद्र भंडारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, रणजीत सिंह रावत, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी भी कांग्रेस की लोकसभा चुनाव समिति में हैं।

यह भी पढें : फिजियोथैरेपी छात्र-छात्राओं को श्री मंहत इन्दिरेश अस्पताल(Mahat Indiresh Hospital) में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Next Post

अच्छी खबर: नि:संतान दंपत्तियों के लिए वरदान साबित हो रही एआरटी सुविधा (ART facility)

अच्छी खबर: नि:संतान दंपत्तियों के लिए वरदान साबित हो रही एआरटी सुविधा (ART facility) सूबे में 1938 दंपतियों ने उठाया एआरटी का लाभ स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट देहरादून/मुख्यधारा सूबे में एआरटी अधिनियम-2021 एवं सरोगेसी एक्ट-2021 […]
dh 1 3

यह भी पढ़े