मानसिक पीड़ित(Mental victim) पति ने नींद में सोई पत्नी की कुल्हाड़ी से की हत्या - Mukhyadhara

मानसिक पीड़ित(Mental victim) पति ने नींद में सोई पत्नी की कुल्हाड़ी से की हत्या

admin
n 1 2

मानसिक पीड़ित(Mental victim) पति ने नींद में सोई पत्नी की कुल्हाड़ी से की हत्या

तहसील कालसी के अंतर्गत फटेऊ गांव का है मामला

नीरज उत्तराखंडी

दोपहर नींद में सोई पत्नी गुड्डी देवी की पति ने तीन बार गर्दन पर वार कर की निर्मम हत्या।
बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से पति की हालत ठीक नहीं है और हत्या करने के बाद वह गांव से फरार हो गया। मामला राजस्व क्षेत्र फटेऊ गांव का है।
राजस्व पुलिस और सिविल पुलिस द्वारा फरार आरोपी को गांव से दूर माक्टी पोखरी से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के द्वारा पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। वही पत्नी गुड्डी देवी की 3 वर्षीय बालिका भी है।

यह भी पढें : जम्मू-कश्मीर में सेना के ट्रक पर आतंकियों ने घात लगाकर किया था हमला, 5 जवान शहीद

जनपद देहरादून के पर्वतीय जन जाति क्षेत्र जौनसार बावर के तहसील कालसी के अंतर्गत फटेऊ गांव में मानसिक रूप से विकृत एक पति ने गहरी नींद में सो रही अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया और खुद घटना स्थल से फरार हो गया । इस अपराधिक घटना से क्षेत्र सनसनी फैल गई है।
हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद राजस्व व थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गांव से दूर माखटी पोखरी से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढें : माॅकड्रिल (MockDrill): …जब अचानक नदी में आई बाढ़! फिर क्या हुआ, देखें इंतजाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कालसी अंतर्गत फटेऊ गांव के रहने वाले मासिक रूप से विकृत पत्ति ने दोपहर को गहरी नींद में सो रही पत्नी पर धारदार हथियार गले पर से वार कर मौत के घाट उतार दिया और घटना को अंजाम देने के बाद गांव से फरार हो गया। जिसे खबरों के मुताबिक राजस्व व पुलिस ने माखटी पोखरी से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृत महिला की तीन वर्षीय बालिका भी है।
जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र की शान्त वादियों में एक सिरफिरे व्यक्ति ने अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर जहां जौनसार बावर को शर्म सार किया वही पति पत्नी के पवित्र प्रेम के रिश्ते को भी कंलकित किया है।

यह भी पढें : झटका: सीएम योगी-राहुल गांधी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख और सलमान समेत तमाम बड़ी हस्तियों के ट्विटर से हटाए ब्लू टिक (Removed blue ticks from Twitter)

Next Post

Kedarnath Dham: कठिन परिस्थितियों में बर्फ हटाने व यात्रा व्यवस्थाएं दुरस्त करने में जुटे हैं श्रमिक

Kedarnath Dham: कठिन परिस्थितियों में बर्फ हटाने व यात्रा व्यवस्थाएं दुरस्त करने में जुटे हैं श्रमिक बारिश व बर्फवारी से केदारनाथ धाम यात्रा कार्यों में आए व्यवधान के बाद अब काम शुरू रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट […]
brf 1

यह भी पढ़े