रेड अलर्ट (red alert for heavy rain): यहां 14 अगस्त को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित - Mukhyadhara

रेड अलर्ट (red alert for heavy rain): यहां 14 अगस्त को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

admin

भारी वर्षा का रेड अलर्ट (red alert for heavy rain)

देहरादून व चंपावत व पौड़ी व हरिद्वार जिले में 14 अगस्त को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

देहरादून/मुख्यधारा

मौसम विभाग द्वारा उत्तराखण्ड के कई जिलों में 14 अगस्त के लिए भारी से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का रेड अलर्ट (red alert for heavy rain) जारी किया गया है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हो गए हैं और देहरादून व चंपावत, पौड़ी व हरिद्वार जिलों में 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में 14.08.2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया गयी है।

disaster in Uttarakhand 

जुलाई में खुदरा महंगाई (inflation) दर आरबीआई के टोलरेंस बैंड के अपर स्लैब 6 फीसदी के दायरे से बाहर निकल गई है। जुलाई में हुई मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि महंगाई को लेकर चिंता और अनिश्चितता अभी भी बरकरार है।

यह भी पढें : रेड अलर्ट(red alert for heavy rain): यहां 14 अगस्त को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 13 अगस्त, 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 13 एवं 14 अगस्त, 2023 को जनपद देहरादून में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 14.08.2023 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।

अतएव, जनपद समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 14.08.2023 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।

IMG 20230813 WA0030

चंपावत के स्कूलों में अवकाश

मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए छात्र, छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के मध्यनजर जिलाधिकारी/अध्यक्ष, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत नवनीत पांडेय ने सोमवार 14 अगस्त 2023 को जनपद के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

यह जानकारी देते हुए उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

IMG 20230813 WA0032

पौड़ी जिले में भी 14 अगस्त को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

IMG 20230813 WA0034

हरिद्वार के स्कूलों में भी छुट्टी

हरिद्वार के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि गंगा का जल स्तर ख़तरे के निशान से ऊपर चल रहा है तथा 3-6 बजे प्रातः जनपद में भारी वर्षा की चेतावनी व orange अलर्ट जारी किया गया है। इसके दृष्टिगत कक्षा 1-12 तक के सभी सरकारी, ग़ैर सरकारी /आंगनवाड़ी आज 14 अगस्त को अवकाश के निर्देश निर्गत किए गए हैं।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बियाल ने निर्देश दिये हैं कि गंगा का जल स्तर ख़तरे के निशान से ऊपर चल रहा है तथा मौसम विभाग द्वारा जनपद में भारी वर्षा की चेतावनी व अलर्ट के दृष्टिगत कक्षा 1-12 तक के सभी सरकारी ग़ैर सरकारी स्कूलों/आंगनवाड़ी केंद्रों में आज दिनांक 14 अगस्त 2023 को अवकाश रहेगा।

Screenshot 20230814 070005 OneDrive

उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

Screenshot 20230814 071015 OneDrive

Screenshot 20230814 071026 OneDrive

1

Next Post

red alert for heavy rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश के कारण बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी

भारी वर्षा का रेड अलर्ट (red alert for heavy rain in Uttarakhand) देहरादून व चंपावत व पौड़ी व हरिद्वार जिले में 14 अगस्त को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा आज भारी वर्षा […]
school children

यह भी पढ़े