ब्रेकिंग: उत्तराखंड के सभी मेडिकल एवं नर्सिंग कालेजों में स्थापित होगा ई-ग्रन्थालय (E-library): डॉ. धनसिंह रावत - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: उत्तराखंड के सभी मेडिकल एवं नर्सिंग कालेजों में स्थापित होगा ई-ग्रन्थालय (E-library): डॉ. धनसिंह रावत

admin
IMG 20230305 WA0007

ब्रेकिंग: उत्तराखंड के सभी मेडिकल एवं नर्सिंग कालेजों में स्थापित होगा ई-ग्रन्थालय (E-library): डॉ. धनसिंह रावत

  • मेडिकल छात्रों का अनिवार्य रूप से होगा शत प्रतिशत पंजीकरण
  • कहा,ई-ग्रन्थालय के माध्यम से नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से भी जुड़ सकेंगे मेडिकल शिक्षण संस्थान

देहरादून/मुख्यधारा

सूबे के समस्त मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज ई-ग्रन्थालय से जुड़ेंगे, इसके लिये विभगीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। मेडिकल शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत शतप्रतिशत छात्र-छात्राओं का ई-ग्रन्थालय में पंजीकरण किया जाएगा ताकि मेडिकल छात्र देशभर के मेडिकल शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध पुस्तकों, शोध पत्रों एवं पत्रिकाओं का अध्ययन कर सकेंगे। एनईपी-2020 के प्रावधानों के तहत उत्तराखंड के सभी शिक्षण संस्थानों में ई-ग्रन्थालय को अनिवार्य कर दिया गया है।

यह भी पढें: Earthquake Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में भूकंप के लगातार तीन झटकों से सहमे लोग

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यमुना कालोनी स्थित शासकीय आवास में चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। डॉ. रावत ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की तर्ज पर शीघ्र ही प्रदेशभर के निजी एवं राजकीय मेडिकल कालेजों तथा नर्सिंग कॉलेजों को भी ई-ग्रन्थालय से जोड़ा जाएगा, जिसके निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गए हैं।

यह भी पढ़ें: गुड न्यूज Uttarakhand: प्रदेश को जल्द मिलेंगे 824 ANM : डॉ. आर. राजेश कुमार

उन्होंने कहा कि मेडिकल शिक्षण संस्थानों के ई-ग्रन्थालय से जुड़ने से मेडिकल एवं नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को इसके माध्यम से कैटलागिंग की आधुनिक डिजिटल सुविधा के साथ-साथ विभिन्न मेडिकल कालेजों, नर्सिंग कालेजों में उपलब्ध बेहतर पुस्तकें, शोध पत्रों एवं पत्रिकाओं सहित पठान-पाठन के अन्य संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे।

विभागीय मंत्री ने कहा कि ई-ग्रन्थालय से सभी मेडिकल एवं नर्सिंग छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि एनईपी-2020 के अंतर्गत प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में डिजिटल लाइब्रेरी अनिवार्य कर दी गई है, इसलिए उत्तराखंड के तमाम शिक्षण संस्थानों में एनआईसी के सहयोग से ई-ग्रन्थालय स्थापित किये जा रहे हैं। डॉ रावत ने बताया कि ई-ग्रन्थालय के माध्यम से सभी मेडिकल एवं नर्सिंग कालेज नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से भी जुड़ सकेंगे। इसके लिये शीघ्र ही एनआईसी अलग से एक पोर्टल तैयार करेगी, जिसमें मेडिकल एवं नर्सिंग कालेजों को अपना पंजीकरण कराना होगा।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड: UKPSC की इस परीक्षा में नकल करने वालों की सूची जारी

इसके बाद इसमें मेडिकल छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया जायेगा। डॉ. रावत ने बताया कि इससे पहले उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ई-ग्रंथालय की स्थापना कर दी गई है, जिसमें 21 लाख से अधिक पुस्तकें उपलब्ध है।

बैठक में निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, कुलसचिव मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रो. एम.के. पंत सहित एनआईसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

सावधान! सरकारी नौकरी (Government job) के झांसे में कहीं आपकी गाढ़ी कमाई को भी न लग जाए चूना! पढें इस गिरोह की ठगी के तरीके

सावधान! सरकारी नौकरी (Government job) के झांसे में कहीं आपकी गाढ़ी कमाई को भी न लग जाए चूना! पढें एसटीएफ की गिरफ्त में आए इस गिरोह की ठगी के तरीके देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड हमेशा से ही अपनी शांत वादियों के लिए […]
n4775226181678015220776ba692025895e3c83c8161269b14c48ca991d750f10e231ccd67656e6378e85fc

यह भी पढ़े