Joshimath landslide: जोशीमठ में पानी का डिस्चार्ज घटकर 171 एलपीएम हुआ, सर्वेक्षण में दरारों वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं

admin
IMG 20230127 WA0035

Joshimath landslide: जोशीमठ में पानी का डिस्चार्ज घटकर 171 एलपीएम हुआ

  • जोशीमठ में अग्रिम राहत के तौर पर 3.36 करोड़ रूपये की धनराशि 224 प्रभावित भू स्वामियों को वितरित की गई
  • प्रभावित 95 किरायेदारों को 47.50 लाख रुपए की धनराशि तत्काल राहत के तौर पर वितरित की गई
  • जोशीमठ में उद्यान विभाग की भूमि पर मॉडल प्री फैब्रिकेटेड शेल्टर का निर्माण कार्य जारी, शीघ्र पूरा होने की संभावना
  • ढाक गांव, चमोली में प्री फैब्रिकेटेड ट्रांजिशन सेंटर हेतु भूमि विकास का कार्य जारी
  • सर्वेक्षण में दरारों वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं

देहरादून/मुख्यधारा

सचिव आपदा प्रबन्धन डा0 रंजीत कुमार सिन्हा ने जोशीमठ नगर क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव एवं भूस्खलन के उपरान्त राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे राहत व बचाव तथा स्थायी/अस्थायी पुनर्वास आदि से सम्बन्धित किये जा रहे कार्यो की शुक्रवार को मीडिया सेंटर सचिवालय में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जोशीमठ में अग्रिम राहत के तौर पर 3.36 करोड़ रूपये की धनराशि 224 प्रभावित भूस्वामियों को वितरित कर दी गई है। 95 प्रभावित किरायेदारों को 47.50 लाख की धनराशि तत्काल राहत के रूप में वितरित की गई है।

Video

जोशीमठ में उद्यान विभाग की भूमि पर मॉडल प्री फैब्रिकेटेड शेल्टर निर्माणाधीन है। शीघ्र निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है। ढाक गांव, चमोली में प्री फैब्रिकेटेड ट्रांजिशन सेंटर हेतु भूमि विकास का कार्य जारी है। सर्वेक्षण में दरारों वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

यह भी पढें : दबंगई : उत्तराखंड के विधायक Bishan singh chufal को क्यों मिली ‘गाजर-मूली की तरह काटने की धमकी! कौन है धमकी देने वाला…?

सचिव आपदा प्रबन्धन ने जानकारी दी है कि जोशीमठ में प्रारम्भ में निकलने वाले पानी का डिस्चार्ज जो कि 06 जनवरी 2023 को 540 एल.पी.एम. था, वर्तमान में घटकर 171 एलपीएम हो गया है। अस्थायी रूप से चिन्हित राहत शिविरों में जोशीमठ में कुल 661 कक्ष हैं, जिनकी क्षमता 2957 लोगों की है तथा पीपलकोटी में 491 कक्ष हैं, जिनकी क्षमता 2205 लोगों की है। अभी तक 863 भवनों में दरारें दृष्टिगत हुई है।

यह भी पढें : Chardham : बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलने की तिथि घोषित, शुभ मुहूर्त में इस तारीख को खोले जाएंगे

उन्होंने जानकारी दी कि गांधीनगर में 01, सिंहधार में 02, मनोहरबाग में 05, सुनील में 07 क्षेत्र / वार्ड असुरक्षित घोषित किए गए हैं। 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में स्थित हैं। 250 परिवार सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थायी रूप से विस्थापित किये गये हैं। विस्थापित परिवार के सदस्यों की संख्या 902 है। 39 प्रभावित परिवार रिश्तेदारों या किराए के घरों में चले गए हैं।

यह भी पढें : भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन (Nasal Covid vaccine) भारत में हुई लॉन्च, बूस्टर के तौर पर दी जाएगी

 

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग : चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी (Rajni Bhandari) पर गिरी गाज, इस मामले में गड़बड़ी के आरोप में पद से हटाया

यह भी पढ़े : संकट में जोशीमठ : Joshimath को बचाना व लुटेरे विकास के मॉडल का खात्मा दोनों ही इस वक्त की सबसे बड़ी जरूरत

Next Post

...उस समय धार्मिक यात्रा (Religious tours) के टेंडर प्रक्रिया में हुई थी घपलेबाजी : महाराज

…उस समय धार्मिक यात्रा (Religious tours) के टेंडर प्रक्रिया में हुई थी घपलेबाजी : महाराज जिला पंचायत अध्यक्ष की मिलीभगत से हुआ टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार : महाराज देहरादून/मुख्यधारा नंदा राजजात जैसी धार्मिक और पवित्र यात्रा, जिसमें श्रद्धालु दान देते […]
IMG 20230127 WA0041

यह भी पढ़े