भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन (Nasal Covid vaccine) भारत में हुई लॉन्च, बूस्टर के तौर पर दी जाएगी - Mukhyadhara

भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन (Nasal Covid vaccine) भारत में हुई लॉन्च, बूस्टर के तौर पर दी जाएगी

admin
IMG 20230126 WA0121

भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन (Nasal Covid vaccine) भारत में हुई लॉन्च, बूस्टर के तौर पर दी जाएगी

मुख्यधारा डेस्क

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC को लॉन्च किया।

भारत बायोटेक की ओर से बनाई गई ये वैक्सीन सरकार को 325 रुपये प्रति डोज में उपलब्ध होगी, जबकि निजी अस्पतालों में इसकी कीमत 800 रुपये होगी। हीट्रोलोगस बूस्टर के लिए ये दुनिया की पहली इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन है।

IMG 20230126 WA0122

भारत बायोटेक को दिसंबर 2022 में प्राथमिक 2-खुराक और हीट्रोलोगस बूस्टर के रूप में मंजूरी मिली थी। इससे पहले केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लिए आपातकालीन स्थितियों में इंट्रानेजल वैक्सीन के प्रतिबंधित उपयोग को मंजूरी दी थी।

यह भी पढें : Republic day: कर्तव्य पथ पर भारत ने थल से लेकर आसमान तक किया शौर्य-पराक्रम का प्रदर्शन, विभिन्न राज्यों की झांकी रही आकर्षण का केंद्र, देखें तस्वीरें

ये एक लागत प्रभावी कोविड वैक्सीन है, जिसमें सीरिंज, सुई, अल्कोहल वाइप्स, बैंडेज आदि की आवश्यकता नहीं होती है। फिलहाल हमें मांसपेशियों में इंजेक्शन के जरिए वैक्सीन लगाई जा रही है।

इस वैक्सीन को इंट्रामस्कुलर वैक्सीन कहते हैं। नेजल वैक्सीन वो होती है, जिसे नाक के जरिए दिया जाता है। क्योंकि ये नाक के जरिए दी जाती है, इसलिए इसे इंट्रानेजल वैक्सीन कहा जाता है। यानी इसे इंजेक्शन से देने की जरूरत नहीं है और न ही ओरल वैक्सीन की तरह ये पिलाई जाती है। यह एक तरह से नेजल स्प्रे जैसी है।

Next Post

Chardham : बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलने की तिथि घोषित, शुभ मुहूर्त में इस तारीख को खोले जाएंगे

Chardham : बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलने की तिथि घोषित, शुभ मुहूर्त में इस तारीख को खोले जाएंगे मुख्यधारा डेस्क  उत्तराखंड स्थित चार धामों में से बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख घोषित कर दी गई है। […]
IMG 20230127 WA0002

यह भी पढ़े