यूएसए में आज से ट्रंप युग की शुरुआत, डोनाल्ड दूसरी बार संभालेंगे अमेरिका की सत्ता, दुनिया की लगी निगाहें
मुख्यधारा डेस्क
आज पूरी दुनिया की निगाहें अमेरिका की ओर लगी हुई है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद 20 जनवरी की तारीख शपथ ग्रहण समारोह के लिए जानी जाती है। डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका की सत्ता संभालने जा रहे हैं। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद संभालेंगे। ट्रंप अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में भारतीय समयानुसार आज रात करीब 10 बजे शपथ लेंगे। भारत में भी लोग ट्रंप के शपथ ग्रहण को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर अमेरिका में नए प्रशासन की शुरुआत हो रही है और पूरी दुनिया की नजरें इस बात पर टिकी है कि ट्रंप पद संभालते ही अपनी ओपनिंग स्पीच में क्या कहेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह को देखते हुए वाशिंगटन पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। ट्रंप पर पहले भी दो बार जानलेवा हमला हो चुका है।
रिपोर्ट्स के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, हंगरी से विक्टर ऑर्बन और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली शिरकत करेंगे। वहीं भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समारोह में शामिल होंगे।
इसके अलावा क्वॉड देशों के विदेश मंत्री भी समारोह का हिस्सा बनेंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने वाले संभावित लोगों में ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही हैं। वहीं भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि उन्हें अहम सीट मिलेगी। मुकेश और नीता अंबानी को ट्रंप के कैबिनेट नोमिनेट मेंबर्स और इलेक्टेड ऑफिसर्स के साथ बैठेंगे।
इसके अलावा कैबिनेट का एक स्वागत समारोह और उपराष्ट्रपति का डिनर होगा जिसमें मुकेश और नीता अंबानी दंपति शामिल हो सकते हैं। शपथ लेते ही ट्रंप एक्शन मोड पर आ जाएंगे। पहले दिन वे 100 से अधिक कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप जो बाइडन के कई फैसलों को पलट भी सकते हैं। ट्रंप के करीबी सहयोगियों में से एक स्टीफन मिलर ने बताया कि इसमें मुख्य रूप से पांच विषय शामिल होंगे। दक्षिणी सीमा को सील करना, सामूहिक निर्वासन, महिलाओं के खेल से ट्रांसजेंडर लोगों को रोकना, ऊर्जा अन्वेषण पर प्रतिबंध हटाना और सरकारी दक्षता में सुधार करना। इस बीच वाशिंगटन डीसी में हजारों की संख्या में लोगों ने ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले उनकी नीतियों के खिलाफ विरोध करने के लिए हजारों लोग वाशिंगटन डीसी में एकत्र हुए। पीपुल्स मार्च के बैनर तले सखी फॉर साउथ एशियन सर्वाइवर्स समेत गैर-लाभकारी संस्थाओं के गठबंधन ने ट्रंप की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के हाथों में ट्रंप विरोधी पोस्टर और बैनर थे। प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क समेत उनके कुछ करीबी समर्थकों के खिलाफ नारे लगाए। इसी समूह ने जनवरी 2017 में भी विरोध प्रदर्शन किया था, जब ट्रंप पहली बार सत्ता में आए थे। शपथ ग्रहण समारोह भीषण ठंड की वजह से खुले में न होकर यूएस कैपिटल हिल (संसद) के अंदर होगा। ऐसा 40 साल में पहली बार हो रहा है। आज वहां तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 1985 में रोनाल्ड रीगन का दूसरा शपथ ग्रहण भी कैपिटल रोटुंडा में हुआ था। उस समय तापमान माइनस 23 से माइनस 29 डिग्री सेल्सियस के बीच था। डोनाल्ड ट्रंप ने आक्रामक चुनाव प्रचार के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जिसके बाद 20 जनवरी को उनका शपथ ग्रहण होगा।
यह भी पढ़ें : हरित-दून सुंदर-दून, नशा मुक्त देहरादून करने में अहम भूमिका निभाएंगे : सौरभ थपलियाल