21 जनवरी को मीना राणा व सौरभ मैठाणी के गीतों से गूंजेगी तीर्थनगरी, टीम मास्टर के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह

admin
m 1 14

21 जनवरी को मीना राणा व सौरभ मैठाणी के गीतों से गूंजेगी तीर्थनगरी, टीम मास्टर के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह

ऋषिकेश/मुख्यधारा

प्रदेशभर में हॉट सीट बनी ऋषिकेश नगर निगम का सियासी पारा सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम मची हुई है। यहां नेगीदा के धर्मधाद कार्यक्रम के बाद मंगलेश डंगवाल और अब मंगलवार 21 जनवरी को राज्य की स्वर कोकिला मीना राणा और युवा गायक सौरभ मैठाणी के गीतों का आनंद उठाएंगे।

उत्तराखंड की स्वर कोकिला के नाम से प्रसिद्ध मीना राणा और युवा गायक सौरभ मैठाणी का कल मंगलवार 21 जनवरी को शहीद स्मारक गुमानीवाला ऋषिकेश में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक जनघोष कार्यक्रम आयोजित होना है। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम का ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्रवासी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीना राणा व सौरभ मैठाणी ने सभी ऋषिकेशवासियों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में आने की अपील की है। इसके साथ ही जनता के प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी के समर्थन में जनसभा भी आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें : 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर पुलिस महानिदेशक ने की हाई लेवल मीटिंग, तैयारियों का लिया जायजा

बता दें कि चुनाव प्रचार का शोर 21 जनवरी की शाम पांच बजे थम जाएगा। उसके बाद मतदान तक डोर टू डोर जाकर ही प्रचार किया जा सकेगा। इस प्रकार चुनाव कैंपेंनिग के लिहाज से 21 जनवरी का दिन सभी प्रत्याशियों के लिए काफी अहम होने वाला है।

Next Post

उत्तराखंड में निकाय चुनाव से पहले धामी सरकार ने UCC नियमावली को दी मंजूरी, जल्द होगा लागू

कैबिनेट बैठक: समान नागरिक संहिता (UCC) की नियमावली पर धामी कैबिनेट की लगी मुहर देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में निकाय चुनाव से पहले धामी सरकार ने सोमवार को राजधानी देहरादून में कैबिनेट की बैठक आयोजित की। इस बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने […]
p 1 21

यह भी पढ़े