ऋषिकेश (Janghosh program) : ‘जनघोष’ कार्यक्रम में गंगा पुत्र दिनेश चंद्र मास्टरजी की धूम, देखें वीडियो

admin
IMG 20250121 WA0048
  • चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ‘जनघोष’ कार्यक्रम (Janghosh program) में लोक गायक सौरभ मैठाणी व मीना राणा के गीतों पर झूम उठे लोग, दिनेश चंद्र मास्टरजी ने रखी बात
ऋषिकेश/मुख्यधारा
उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिवस आज तीर्थनगरी ऋषिकेश की धरती जनघोष कार्यक्रम से गूंज उठी। इस अवसर पर मौजूद हजारों लोग लोक गायक सौरभ मैठाणी व मीना राणा के गीतों पर लोग झूम उठे। इस दौरान जनता के निर्दलीय प्रत्याशी ने मास्टरजी ने अपने समर्थकों के सम्मुख अपनी बातें रखीं।

नेगीदा के धर्मधाद कार्यक्रम के बाद आज जनघोष कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस अवसर पर टीम मास्टर के हजारों समर्थक कार्यक्रम में उपस्थित हुए और गीतों की धुनों के साथ ही मास्टर के समर्थन में जनघोष किया।
img 3 1737475285759
इस अवसर पर स्वर कोकिला और मीना राणा ने एक के बाद एक कई लोकप्रिय गीत गाकर लोगों को खूब मनोरंजन किया। मैं पहाड़ों कू रैबासी तो दिली रैणवाली गीत को लोगों ने खूब सराहा। जाहिर है कि जनघोष कार्यक्रम के साथ नगर निगम महापौर पद के लिए जनता के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी की उनके समर्थकों ने खूब जनघोष किया और उन्हें समर्थन देने को लेकर आश्वस्त किया।
img 2 1737475273943
इस अवसर पर दिनेश चंद्र मास्टरजी ने कहा कि जनता द्वारा मिल रहे अपार समर्थन को देख विपक्षी उन पर कई आक्षेप लगा रहे हैं। यहां तक कि उन्हें भूत तक बोला जा रहा है, लेकिन इसका जवाब उनके समर्थक आगामी 23 जनवरी को देने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे गंगा पुत्र हैं और तीर्थनगरी ऋषिकेश की जनता का उन्हें समर्थन मिल जाएगा तो वे भी गंगा को निर्मल बनाने का काम करेंगे।
img 4 1737475296540
इसके अलावा चारधाम के प्रवेश द्वार ऋषिकेश से कूड़े का ढेर हटाने के लिए आप सभी के सहयोग की जरूरत है। यही नहीं माफिया व नशाखोरी पर भी आपकी ताकत के बल पर ही मैं चोट करने को तैयार हूं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मिल रहे अपार सहयोग व समर्थन के लिए नगर निगम की समस्त जनता के साथ ही टीम मास्टर का भी आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केदारनाथ DFO की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सिरोली में आयोजित हुई इको-विकास समिति गठन को लेकर बैठक

केदारनाथ DFO की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सिरोली में आयोजित हुई इको-विकास समिति गठन को लेकर बैठक गोपेश्वर/मुख्यधारा आज 21 जनवरी को ग्राम पंचायत सिरोली में इको-विकास समिति गठन हेतु बैठक की गयी। बैठक उप वन संरक्षक केदारनाथ वन्य जीव […]
IMG 20250121 WA00501

यह भी पढ़े