- चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ‘जनघोष’ कार्यक्रम (Janghosh program) में लोक गायक सौरभ मैठाणी व मीना राणा के गीतों पर झूम उठे लोग, दिनेश चंद्र मास्टरजी ने रखी बात
ऋषिकेश/मुख्यधारा
उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिवस आज तीर्थनगरी ऋषिकेश की धरती जनघोष कार्यक्रम से गूंज उठी। इस अवसर पर मौजूद हजारों लोग लोक गायक सौरभ मैठाणी व मीना राणा के गीतों पर लोग झूम उठे। इस दौरान जनता के निर्दलीय प्रत्याशी ने मास्टरजी ने अपने समर्थकों के सम्मुख अपनी बातें रखीं।
नेगीदा के धर्मधाद कार्यक्रम के बाद आज जनघोष कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस अवसर पर टीम मास्टर के हजारों समर्थक कार्यक्रम में उपस्थित हुए और गीतों की धुनों के साथ ही मास्टर के समर्थन में जनघोष किया।
इस अवसर पर स्वर कोकिला और मीना राणा ने एक के बाद एक कई लोकप्रिय गीत गाकर लोगों को खूब मनोरंजन किया। मैं पहाड़ों कू रैबासी तो दिली रैणवाली गीत को लोगों ने खूब सराहा। जाहिर है कि जनघोष कार्यक्रम के साथ नगर निगम महापौर पद के लिए जनता के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी की उनके समर्थकों ने खूब जनघोष किया और उन्हें समर्थन देने को लेकर आश्वस्त किया।
इस अवसर पर दिनेश चंद्र मास्टरजी ने कहा कि जनता द्वारा मिल रहे अपार समर्थन को देख विपक्षी उन पर कई आक्षेप लगा रहे हैं। यहां तक कि उन्हें भूत तक बोला जा रहा है, लेकिन इसका जवाब उनके समर्थक आगामी 23 जनवरी को देने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे गंगा पुत्र हैं और तीर्थनगरी ऋषिकेश की जनता का उन्हें समर्थन मिल जाएगा तो वे भी गंगा को निर्मल बनाने का काम करेंगे।
इसके अलावा चारधाम के प्रवेश द्वार ऋषिकेश से कूड़े का ढेर हटाने के लिए आप सभी के सहयोग की जरूरत है। यही नहीं माफिया व नशाखोरी पर भी आपकी ताकत के बल पर ही मैं चोट करने को तैयार हूं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मिल रहे अपार सहयोग व समर्थन के लिए नगर निगम की समस्त जनता के साथ ही टीम मास्टर का भी आभार जताया है।