आम बजट : मोदी सरकार ने पेश किया बजट, सालाना 12 लाख रुपए तक की आय हुई टैक्स फ्री, वित्त मंत्री ने किए कई बड़े एलान
मुख्यधारा डेस्क
साल 2025-26 के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है। इस बजट में सीधे ही मध्यम मार्ग को बड़ी सौगात मिली है। निर्मला सीतारमण ने टैक्स पेयर्स को लेकर बड़े एलान किए हैं। इस बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है। वहीं स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75000 रुपये रखा गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है। यह बदलाव न्यू टैक्स व्यवस्था के तहत की गई है। इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना था। अब 24 लाख की आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं 75 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी। साथ ही 15-20 लाख की आय पर 20% का टैक्स होगा।
वहीं 8-12 लाख की आय पर 10 आयकर होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि टीडीएस की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा. सीनियर सिटिजन्स के लिए टैक्स छूट दोगुनी की जाती है। उनके लिए ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की जा रही है। उन्होंने कहा कि टीडीएस-टीसीएस में कमी की जाएगी।
यह व्यवस्था न्यू टैक्स रिजीम में की गई है। इसे सरकार का मिडिल क्लास को सबसे बड़ा तोहफा माना जा रहा है। वित्त मंत्री का कहना है कि इससे खपत को बढ़ावा मिलेगा।एक्सपर्ट का मानना है कि नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की आय अब कर-मुक्त होगी। इससे मध्यम वर्ग पर वित्तीय बोझ काफी कम होगा। यह साहसिक कदम डिस्पोजेबल आय को बढ़ाता है, जिससे अर्थव्यवस्था में खपत को बढ़ावा मिलेगा। इस सुधार से सिर्फ वेतनभोगियों को फायदा होगा, बल्कि व्यवसाय और निवेश भी लाभान्वित होंगे। इससे ओवरऑल ग्रोथ बढ़ेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा। सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी।
पीएम मोदी ने बजट को लेकर निर्मला सीतारमण की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि हर कोई आज निर्मला सीतारमण की तारीफ कर रहा है, क्योंकि ये बजट आम लोगों का बजट है, मिडिल क्लास का बजट है।वित्त मंत्री ने कहा- न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा। इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे।
सीतारमण ने नए इनकम टैक्स स्ट्रक्चर का भी एलान किया, 12 लाख तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा–
0 से 4 लाख रुपये तक – शून्य टैक्स
4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक – 5%
8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक – 10%
12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये तक – 15%
16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक – 20%
20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये तक – 25%
24 लाख रुपये से अधिक – 30%
बजट में निर्मला सीतारमण के किए गए मुख्य एलान इस प्रकार है–
कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी, पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है।
इनकम टैक्स फाइलिंग की सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया है।
अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस रहेगा।
किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी।
बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा।
छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे।
MSME के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा।
स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी