महाराज ने किया 14 करोड़ 41 लाख 66 हजार की योजना का शिलान्यास। बुल्लावाला नहर होगी भूमिगत - Mukhyadhara

महाराज ने किया 14 करोड़ 41 लाख 66 हजार की योजना का शिलान्यास। बुल्लावाला नहर होगी भूमिगत

admin
PicsArt 07 15 08.44.44

डोईवाला (देहरादून)/मुख्यधारा

प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को बुल्लावाला नहर, जो कि राजाजी राष्ट्रीय पार्क चौकी से झबरावाला गांव तक है, को सड़क निर्माण हेतु भूमिगत करने के कार्य का शिलान्यास किया। इस इस मौके पर स्थानीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय झबरावाला परिसर में विकासखंड डोईवाला के अंतर्गत 3.87 किमी से 9.94 किमी बुलावाला नहर को राजाजी राष्ट्रीय पार्क चौकी से झबरावाला गांव तक सड़क निर्माण हेतु भूमिगत करने की चौदह करोड़ इकतालीस लाख छियासठ हजार (1441.66 लाख) की योजना का शिलान्यास किया।

PicsArt 07 15 08.45.09

इस अवसर पर बोलते हुए सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि नहर के भूमिगत हो जाने से जहां एक ओर किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा, वहीं दूसरी ओर उन्हें आवागमन के लिए सड़क भी उपलब्ध हो पाएगी।

महाराज ने कहा कि बुल्लावाला नहर, जो कि राजाजी राष्ट्रीय पार्क चौकी से झबरावाला गाँव तक 6500 लोगों को लाभान्वित करती है, के भूमिगत होने से पर्याप्त मात्रा में किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध होने के साथ-साथ सड़क निर्माण से बुल्लावाला एवं झबरावाला ग्रामों में रहने वाले लोगों को आवागमन हेतु मार्ग उपलब्ध हो पाएगा।

उन्होंने बताया कि इस नहर को भूमिगत करने का कार्य 2 वर्ष की अवधि में पूर्ण कर लिया जाएगा। महाराज ने कहा कि उन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि नहर में पॉलिथीन एवं कबाड़ भारी मात्रा में बहकर आता है, जिससे जगह जगह पर नहर चौक होने का खतरा बना रहता है। इसलिए इस समस्या का समाधान भी होना चाहिए।

मंत्री ने कहा कि इस समस्या का भी समाधान करते हुए नहर के साथ साथ एक चेंबर भी बनाया जाएगा, जिसमें नहर में आने वाला सारा कबाड़ इकट्ठा होगा और पानी अपने स्थान से बहने लगेगा।

सिंचाई एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कहा कि वह यहां स्थित प्रमुख स्थल चांद पत्थर को पर्यटन सर्किट में जोड़कर इस स्थान को एक पहचान दिलाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्राथमिकता से इस क्षेत्र की समस्याओं को लोगों के साथ मिलकर समाधान करने का प्रयास करें।

इस मौके पर बोलते हुए स्थानीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित रूप से उनके सहयोग से इस क्षेत्र का विकास होगा, ऐसी उन्हें आशा है।

इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा, राजकुमार प्रधान, प्रमेंद्र सिंह, पंकज रावत, सरदार जरनैल सिंह, रामेश्वर लोधी, भगवान सिंह पोखरियाल, सुमन लता, कुसुम शर्मा, गुरजीत सिंह लाठी, विनोद सिंह राणा एवं आदित्यानंद सहित सिंचाई विभाग के अनेक अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढें : लोनिवि के सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें अधिकारी : संधू

यह भी पढें : CM धामी ने रवाना की बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस

यह भी पढें : उत्तराखंड की बेटी को भाजपा आलाकमान ने राष्ट्रीय स्तर पर दी बड़ी जिम्मेदारी

Next Post

Breaking : सीएम धामी के OSD और PRO की नियुक्ति

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के OSD एवं PRO की नियुक्ति कर दी गई है। डॉक्टर सत्य प्रकाश रावत को सीएम का विशेष कार्याधिकारी एवं भजराम पंवार को जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया है। इससे पूर्व गत दिवस मुख्यमंत्री के 3 […]
IMG 20210715 WA0002

यह भी पढ़े