राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के एस.सी.एस.पी. सेल ने किया राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित - Mukhyadhara

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के एस.सी.एस.पी. सेल ने किया राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

admin
aguestmuni
मुख्यधारा/अगस्त्यमुनि

आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के एस.सी.एस.पी. सेल की ओर से एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मिस दीपिका जुगराण, उप निदेशक स्काई नाइन अविएशन अकेडमी देहरादून ने वेबिनार के शीर्षक ‘इंटरव्यू स्किल एंड अपकमिंग जॉब अपॉर्चुनिटी इन डिफरेंट सेक्टर’ के विषय, औचित्य एवं उपादेयता पर प्रकाश डाला।

महाविद्यालय की संरक्षिका प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि पुष्पा नेगी ने निदेशक द्वारा वेबिनार के सफल आयोजन हेतु दिए गए मार्गदर्शन एवं  आशीर्वचन हेतु महाविद्यालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्राचार्य द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि विद्यार्थियों को एक निश्चित लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना चाहिए तथा समय की मांग के अनुसार स्वयं को तैयार करें तथा अपने ज्ञान और स्किल को अत्यन्त प्रभावशाली बनाएं, ताकि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थी सफलता हासिल कर सके। प्राचार्य ने कहा कि समय प्रबंधन का अत्यंत महत्व है। सभी विद्यार्थी समय प्रबंधन को जीवन में आत्मसात कर ले और सुव्यवस्थित तरीके से प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी करें।
वेबिनार की आयोजक डॉ. मनीषा सिंह एवं वेबिनार के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर दलीप बिष्ट  सह आयोजक डॉक्टर सुधीर पेटवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
वेबिनार का संचालन संयोजक डॉ. जितेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। डॉ. दलीप बिष्ट ने छात्र छात्राओं मे ऊर्जा का संचार भरते हुए कहा गया  कि मेहनत करने वालों की हार नहीं होती, लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती है। इसलिए छात्र जीवन में लगातार परिश्रम करना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. पूनम भूषण, डॉ नवीन खंडूरी, डॉ के.पी.चमोली, डॉ. ममता शर्मा, डॉ अखिलेश द्विवेदी, डॉ विष्णु कुमार शर्मा,डॉ अंजना फरसवान, डॉ निधि छाबड़ा, डॉ दीप्ति राणा, डॉ चंद्रकला नेगी, डॉ ममता सेमवाल, डॉ कृष्णा राणा, डॉ. शशि बाला डॉ प्रकाश फोन्दनी  आदि प्राध्यापक अंकित सचदेवा, अंजलि राजभर के अतिरिक्त  महाविद्यालय में अध्यनरत  विद्यार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढें: CM धामी ने नैनीताल में किया 106 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

Next Post

बड़ी खबर : पुलिस विभाग में रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती। खेल कोटे में भी की जाएगी भर्ती

CM धामी ने ‘पब्लिक आई एप’ व ‘मिशन गौरा शक्ति एप’ किया लांच उत्तराखण्ड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 को और सख्त बनाया जाएगा देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस मुख्यालय देहरादून में पुलिस विभाग द्वारा तैयार की गई ‘‘पब्लिक […]
CM Photo 06 dt. 09 September 2021

यह भी पढ़े