विशेष : उत्तराखंड के इन दो सरकारी विभागों की दो महिला कर्मचारियों में से एक बन गई हीरो, दूसरी जीरो। जानिए क्या है कारण (Babli rani) - Mukhyadhara

विशेष : उत्तराखंड के इन दो सरकारी विभागों की दो महिला कर्मचारियों में से एक बन गई हीरो, दूसरी जीरो। जानिए क्या है कारण (Babli rani)

admin
1663773338256

मुख्यधारा

उत्तराखंड के दो महिला कर्मचारी आज सोशल मीडिया पर खासे ट्रेंड हो रहे हैं। इनमें से एक कर्मचारी की ड्यूटी में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदेशभर में वाहवाही हो रही है, तो वहीं दूसरी कर्मचारी को ड्यूटी से कामचोरी के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। यानि कि एक कर्मचारी हीरो बन गई हैं तो दूसरी जीरो।

आइए आपको भी रूबरू करवाते हैं इन दोनों महिला कर्मियों के लिए बारे में :-

हरिद्वार की बबली रानी (Babli rani)

हरिद्वार में तैनात बबली रानी (Babli rani) बेहतरीन कार्य के लिए अपने नाम के मुताबिक आज मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल आज हरिद्वार में तैनात होमगार्ड की महिला सिपाही 2214 यातयात ड्यूटी में वीआईपी घाट पर तैनात थी। इस दौरान बबली रानी (Babli rani) ने देखा कि कुछ चोर भाग रहे हैं। इस पर उन्होंने चोरों के पीछे तेजी से दौड़ते हुए पुल से छलांग लगा दी। उनके इस प्रयास में सात मोबाइल चोरों में से एक को दबोचने में सफलता मिल गई। जिसे होमगार्ड बबली रानी ने रोड़ी बेलवाला पुलिस के हवाले कर दिया।

होमगार्ड बबली रानी के अपने कार्य के प्रति इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए कमांडेंट जनरल, होमगार्ड केवल खुराना (आईपीएस) ने उन्हें बहादुरी के लिए कमांडेंट जनरल होमगार्ड डिस्क (CG HG DISC) एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किए जाने की घोषणा की है। उक्त डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 6 दिसंबर 2022 को प्रदान किया जाएगा।

Screenshot 20220921 213456 Facebook

कामचोरी के लिए शिक्षिका सस्पेंड

पौड़ी जनपद के थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बग्वाड़ी की सहायक अध्यापक शीतल रावत द्वारा अपनी ड्यूटी के प्रति कामचोरी करने का मामला सामने आया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल के औचक निरीक्षण में पाया गया कि सहायक अध्यापक शीतल रावत ने एक अन्य महिला मधु रावत को स्वयं के खर्च पर स्कूल में पठन-पाठन के कार्य के लिए रखा गया है। उसे शीतल रावत प्रतिमाह 2500 रुपए का भुगतान करती है।

यह भी पाया गया कि वह स्वयं स्कूल में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करती है। इस तरह की कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लघंन करने के कारण स.अ. शीतल रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें उप शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) विकासखंड थलीसैंण कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

IMG 20220921 WA0029 1

उपरोक्त दो सरकारी कर्मचारियों की कार्यशैली के अनुसार उन्हें पुरस्कार और दंड दिया गया है।

बहरहाल, उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश के कर्मचारी उपरोक्त दोनों उदाहरणों को पढकर जरूर सबक लेंगे और सरकारी शिक्षिका शीतल रावत की कार्यशैली को न अपनाकर उत्तराखंड की होमगार्ड बबली रानी के बेहतरीन कार्य से प्रेरणा पाकर अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को जरूर प्रेरित होंगे!

 

यह भी पढें : देश में शोक की लहर : राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का हास्य अभिनय आम लोगों से जुड़ा रहा, राजनेता से लेकर बॉलीवुड की हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिले सीएम पुष्कर धामी, इन मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

Next Post

कल्जीखाल: उत्कृष्ट आदर्श रा0इ0का0 कांसखेत में शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता शुरू। ब्लाॅक प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) बोली- बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार तराशें शिक्षक

ब्लॉक कल्जीखाल के उत्कृष्ट आदर्श रा0इ0का0 कांसखेत में शरदकालील/ शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता (बेसिक) का शुभारंभ कल्जीखाल/मुख्यधारा ब्लॉक कल्जीखाल के रा0इ0का0 कांसखेत में आयोजित 3 दिवसीय शरदकालीन/शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता बेसिक का उदघाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा(Beena Rana),  विशिष्ट […]
1663777283143

यह भी पढ़े