कल्जीखाल: उत्कृष्ट आदर्श रा0इ0का0 कांसखेत में शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता शुरू। ब्लाॅक प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) बोली- बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार तराशें शिक्षक - Mukhyadhara

कल्जीखाल: उत्कृष्ट आदर्श रा0इ0का0 कांसखेत में शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता शुरू। ब्लाॅक प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) बोली- बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार तराशें शिक्षक

admin
1663777283143

ब्लॉक कल्जीखाल के उत्कृष्ट आदर्श रा0इ0का0 कांसखेत में शरदकालील/ शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता (बेसिक) का शुभारंभ

कल्जीखाल/मुख्यधारा

ब्लॉक कल्जीखाल के रा0इ0का0 कांसखेत में आयोजित 3 दिवसीय शरदकालीन/शीतकालीन क्रीडा प्रतियोगिता बेसिक का उदघाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा(Beena Rana),  विशिष्ट अतिथि महेन्द्र राणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी, संजय कुमार, खेल समन्वयक अनिल भट्ट एवं विद्यालयों से आये समन्वयकों एवं अध्यापकों द्वारा मां सारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

IMG 20220921 WA0050

आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के आगमन पर आयोजकों द्वारा माल्यार्पण कर स्कूली छात्रों द्वारा स्काउट गाइड द्वारा स्वागत किया गया। क्रीडा प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व विशिष्ट खिलाड़ी शुभम द्वारा मसाल जलाकर क्रीडास्थल का परिभ्रमण किया। 400 मी0 बालिका वर्ग में कुमारी सुधा दिवई प्रथम कुमारी मान्या डुंक नगर द्वितीय, कुमारी कषिश किमोली मिरचोडा तृतीय रहे। 200 मी बालिका दौड़ में कुमारी आरूषि किमोली प्रथम, कुमारी दिया पयासू चॉदनी धार द्वितीय, कुमारी दीपिका तुदैड तृतीय रहे। बालक 200 मी0 दौड़ में समर बूॅगा प्रथम, प्रशान्त बडखोलू द्वितीय, मंयक नालई तृतीय रहे।

IMG 20220921 WA0058

इस अवसर पर प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने मुख्य अतिथि बनाने पर आयोजकों का धन्यवाद किया। हमारे द्वारा पूर्व में भी छात्र-छात्राओं को अध्ययन सामग्री बांटी गई। मैं गुरुजनों का हमेशा से सम्मान करती आई हूॅ। आज उन्हीं की कृपा से हम यहां तक पहुॅचे हैं। हमारे यहां खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन बच्चों में भी कई प्रतिभाएं छिपी हैं, केवल इनको निखारने की जरूरत है। आजकल सरकारी नौकरियों में भी खेल में आरक्षण का प्राविधान किया गया है। उन्होंने गुरुजनों से आग्रह किया कि वे इन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य के लिए तराशने का कार्य करें। जिसकी जिस खेल में रुचि है, उसको उसी के अनुसार प्रशिक्षित करें।

IMG 20220921 WA0052

उन्होंने कहा कि आज हमारे बच्चे राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अपने परचम लहरा रहे हैं। मैं सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅ।

इस अवसर पर कल्जीखाल प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने आयोजक मण्डल को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 11 हजार रुपए का पारतोषिक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड के अन्तर्गत बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए वह हमेशे तत्पर रहेंगी।

IMG 20220921 WA0056 IMG 20220921 WA0055

उन्होंने उ0आदर्श रा0इ0का0 कॉसखेत के क्रीडास्थल निर्माण के विस्तारीकरण लिए 3.00 लाख रुपये की घोषणा क। इस क्रीडास्थल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा, जिससे आगामी खेलकूद प्रातियोगिता कराने में कोई परेशानी न हो।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी धनेश्वर आर्य, रमेश चन्द्र शाह प्रधान संगठन अध्यक्ष, अर्जुन पटवाल कनिष्ठ प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य सपना रावत, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान, जू0हाई0स्कूल के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुकरेती, ब्लाक मंत्री विपिन भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक सगवाण, ब्लाक मंत्री सूर्यापाल भण्डारी, इंदुबाला, पत्रकार जगमोहन डांगी, विक्रम पटवाल, महेन्द्र मवाना पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख, दरवान सिंह पूर्व कनिष्ठ प्रमुख, नरेन्द्र सिंह नेगी प्रधान, संतोष रावत, संतोष बिष्ट, नवीन कुमार, सुनील कुमार, राकेश कुमार, पूरण सिंह, अजय प्रधान, उमेश पूर्व क्षेत्र पंचायत, अशोक रावत बनेख, जसवीर सिंह रावत सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक ग्वाड़ी ने किया।

 

यह भी पढें : विशेष : उत्तराखंड के दो सरकारी विभागों की दो महिला कर्मचारी, एक बन गई हीरो, दूसरी जीरो। जानिए क्या है कारण

 

यह भी पढें : देश में शोक की लहर : राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का हास्य अभिनय आम लोगों से जुड़ा रहा, राजनेता से लेकर बॉलीवुड की हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिले सीएम पुष्कर धामी, इन मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

Next Post

बड़ी खबर : पीएम मोदी ने की बद्री-केदार (Badri Kedar) में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की वर्चुअल समीक्षा। अधिकारियों को दिया ये नया लक्ष्य

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी हुए वर्चुअल शामिल देहरादून/मुख्यधारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ(Badri Kedar) में चल रहे पुनर्निमाण कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय से इस बैठक […]
1663844032877

यह भी पढ़े