हरेला : तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के काशीपुर क्षेत्र में मनाया हरेला। एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य - Mukhyadhara

हरेला : तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के काशीपुर क्षेत्र में मनाया हरेला। एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

admin
PicsArt 07 16 06.30.16
काशीपुर/मुख्यधारा
तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत काशीपुर रेंज के करनपुर बीट में हरेला पर्व के अवसर पर पौधारोपण किया गया। हरेला के अवसर पर काशीपुर रेन्ज के करनपुर बीट अन्तर्गत आदित्यनाथ झा इण्टर कालेज करनपुर में प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर बीएस शाही की अध्यक्षता में  वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही इन पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।
इस मौके पर आदेश सिंह चौहान, माननीय विधायक जसपुर, डॉ शैलेन्द्र मोहन सिघंल पूर्व विधायक जसपुर, आकांक्षा वर्मा, (आई. ए.एस.) संयुक्त मजिस्ट्रेट / उपजिलाधिकारी काशीपुर अक्षय प्रहलाद कोंडे (आई.पी.एस.) पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर थानाध्यक्ष थाना कुण्डा, कश्मीर सिंह स्कूल प्रबन्धक, पंकज छाबड़ा अध्यक्ष सुभाष बत्रा, उपाध्यक्ष, प्रधानाचार्य गणपत सिंह आदित्यनाथ झा इण्टर कालेज करनपुर, रवि साहनी सांसद प्रतिनिधि गुरताज सिंह कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख जसपुर, सन्दीप कौर ब्लॉक प्रमुख जसपुर, गुरचरन सिंह ग्राम प्रधान पतरामपुर, ओमकार सिंह ग्राम प्रधान करनपुर जनप्रतिनिधि जगरूप सिंह द्वारा प्रतिभाग कर वृक्षारोपण किया गया।
PicsArt 07 16 06.30.44
कार्यक्रम का संचालन ललित कुमार वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर रेन्ज, तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर द्वारा किया गया। इस पर्व पर कार्यक्रम में अन्य उपस्थित स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही स्कूल के अध्यापक / अध्यापिकाएं, छात्र छात्राएं एवं वन विभाग काशीपुर रेंज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर स्वागत गान कर सुन्दर प्रस्तुति दी गई उपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों, गणमान्यों की उपस्थिति में पूर्व विधायक जसपुर, मा० विधायक जसपुर,  प्र० व० प० व० प्र० रामनगर बीएस शाही द्वारा वृक्षारोपण के महत्व के बारे में अपने-अपने विचार प्रकट किए, वृक्षों के महत्व के बारे में अवगत कराया।
ललित कुमार, वन क्षेत्राधिकारी द्वारा हरेला कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए पेड़ पौधों के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए अपने आस-पास अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने हेतु जनमानस से अपील की गई और कहा गया कि पेड़ो से प्राप्त होने वाली प्राणवायु की उपलब्धता को बनाए रखने हेतु प्रत्येक मनुष्य को वनों के संवर्धन में अपना योगदान देते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, ताकि वातावरण में सन्तुलन स्थापित रह सके वृक्षारोपण करने के पश्चात उनकी रक्षा करते हुए प्रकृति को हरा-भरा बनाने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
वन क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष हमारे द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कम से कम एक हजार वृक्ष लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उपस्थित अधिकारियों द्वारा एक-एक वृक्ष का रोपण कर हरेला पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,
 हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण के दौरान कैलाश जोशी वन दरोगा, मनवर सिह रावत वन दरोगा, बृजेश शर्मा वन दरोगा सरजीत सिंह वन आरक्षी , सुनीता बेलवाल वन आरक्षी, कु० गोबिन्दी वन आरक्षी , कुसुम वन आरक्षी, शंकर सिंह वन आरक्षी, नवी हसन टेलीफोन लाईनमैन, मुन्ना दैनिक श्रमिक, सुरेश दैनिक श्रमिक, मनीष सिंह बिष्ट दैनिक श्रमिक / वाहन चालक प्रेम सिंह, वाहन चालक उपस्थित रहे।
Next Post

स्वास्थ्य मंत्री ने हरेला पर्व पर दी 22 मृतक आश्रितों को नौकरी की सौगात

स्वास्थ्य मंत्री ने हरेला पर्व पर दी 22 मृतक आश्रितों को नौकरी की सौगात स्वास्थ्य महानिदेशालय परिसर में विभागीय मंत्री ने किया वृक्षरोपण रूद्राक्ष पेड़ रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश महानिदेशालय में रिक्त पदों को शीघ्र भरने के दिये […]
PicsArt 07 16 05.48.53

यह भी पढ़े