अल्मोड़ा जनपद में आपरेशन कामधेनु (Operation Kamdhenu) का नहीं हो रहा कोई असर : संजय पाण्डे - Mukhyadhara

अल्मोड़ा जनपद में आपरेशन कामधेनु (Operation Kamdhenu) का नहीं हो रहा कोई असर : संजय पाण्डे

admin
a 2 5

अल्मोड़ा जनपद में आपरेशन कामधेनु (Operation Kamdhenu) का नहीं हो रहा कोई असर : संजय पाण्डे

अल्मोड़ा/मुख्यधारा

आवारा गायों पर नियन्त्रण व अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वार टैग लगाने की योजना बनाई गई, पर इसके बाद भी टैग लगे जानवर बाजारों मे घूम रहे हैं। इस पर सवाल उठाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में आपरेशन कामधेनु चलाने की बात कही जा रही है, पर अल्मोड़ा जनपद में आपरेशन कामधेनु का कहीं भी कोई असर नहीं है।

a 1 8

इस मामले को लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद मोनू साह भी लगातार उठाते रहे हैं, पर अभी भी पालिका प्रशासन सोया हुआ है। जिससे बाजारों में टैग लगी गायें बेखौफ घूम रही हैं।

इसके अलावा सांड, आवारा कुत्ते और बंदरों का आतंक भी बढ रहा है।

उन्होंने पुलिस विभाग, पशुपालन विभाग व नगर पालिका से अनुरोध किया है कि ये तीनों विभाग आपस में समन्वय बनाकर टैग लगी गायों को बाजारों मे छोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें, जिससे कि बाजारों व सड़कों में वाहनों व आम लोगों को चलने में असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आवारा पशुओं को नियन्त्रित करने के कई उपाय किये जा रहे हैं, पर ये उपाय धरातल में नहीं दिखाई दे रहे हैं। प्रशासन को इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेकर इन गौ स्वामियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस मामले को वे मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठाएंगे और यदि जरूरत पड़ी तो शिकायत भी दर्ज करवाएंगे।

यह भी पढें : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) ने की लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमर्यादित इशारा करने वाली घटना की निंदा

Next Post

उत्तराखंड: किसानों ने कृषि मंत्री से की सी- ग्रेड के सेब (C-grade apples) का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग

उत्तराखंड: किसानों ने कृषि मंत्री से की सी- ग्रेड के सेब (C-grade apples) का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग कृषि मंत्री गणेश जोशी से भीमताल विधायक के नेतृत्व में जनपद नैनीताल के रामगढ़ और धारी के सेब काश्तकारों ने की […]
g 1 7

यह भी पढ़े