Header banner

ऋषिकेश में मास्टरजी की सेवा सौंली कार्यक्रम की धूम, भड्डू की दाल-भात से हुई पुरानी यादें ताजा

admin
r 1 4

ऋषिकेश में मास्टरजी की सेवा सौंली कार्यक्रम की धूम, भड्डू की दाल-भात से हुई पुरानी यादें ताजा

ऋषिकेश/मुख्यधारा

मंगलवार 4 फरवरी को ऋषिकेश में दिनेश चन्द्र मास्टरजी की सेवा सौंली कार्यक्रम की धूम रही। इस दौरान भड्डू की दाल-भात देख विस्मृत हो रही पुरानी यादें भी ताजी हो उठीं। साथ ही ढोल-दमौं की मंडाण से माहौल खुशनुमा हो गया। इस दौरान मेहमानों ने पंडौं नृत्य भी किया।

Video

r 1 5

बता दें कि नगर निगम ऋषिकेश के महापौर पद के लिए जनता के प्रत्याशी के तौर पर दिनेश चन्द्र मास्टरजी ने चुनाव मैदान में भाजपा-कांग्रेस के पसीने छुड़ा दिए थे। हालांकि चुनाव परिणाम मास्टर के पक्ष में नहीं रहा। तत्पश्चात आज सेवा सौंली कार्यक्रम के जरिए समर्थकों का आभार जताने के लिए सभी लोग एकजुट हुए। इधर चूल्हें में उत्तराखंड के पारंपरिक बर्तन भड्डू में दाल-भात बनता रहा, उधर ढोल-दमों की थाप पर पंडौ नृत्य चलता रहा।

r 2

इस दौरान बड़ी संख्या में टीम मास्टर के समर्थन कार्यक्रम में पहुंचे। इस अवसर पर एक ओर जहां पहाड़ की लोक परंपराओं को बचाने का संदेश दिया गया, वहीं उत्तराखंड को बचाने के लिए सभी को एकजुट-एकमुठ होने की जरूरत भी महसूस की गई।

यह भी पढ़ें : बजट 2025 : केंद्र सरकार ने बजट में मध्यम वर्ग को टैक्स में बड़ी छूट के साथ किसान-महिला और यूथ पर विशेष फोकस रखा, जानिए बजट कैसा रहा

इस अवसर पर दिनेश चन्द्र मास्टरजी ने अपने सभी समर्थकों का आभार जताकर उनका धन्यवाद अदा किया।
कार्यक्रम का संचालन सुधीर राय ने किया। इस मौके पर पूर्व आईएएस एसएस पांगती, मोहित डिमरी, लूसुन टोडरिया, सुदेश भट्ट, बॉबी पंवार, त्रिभुवन चौहान, अविनाश जोशी, नरेंद्र नेगी, राहुल रावत, मनु कोठारी, संजय सकलानी, संजय बुड़ाकोटी, संजू भाई, दलीप नेगी, प्रवीण ध्यानी, संजय आर्य, हिमांशु रावत, पुष्पा रावत, अनूप बसलियाल आदि उपस्थित थे।

r 3

Next Post

मुख्यमंत्री ने किया शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखण्ड आओ’ का पोस्टर का विमोचन

मुख्यमंत्री ने किया शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखण्ड आओ’ का पोस्टर का विमोचन शीतकालीन यात्रा हेतु श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों से शीतकालीन प्रवास स्थलों में दर्शन करने की भी की अपील शीतकालीन यात्रा राज्य की आर्थिकी को बढावा देने […]
p 1 7

यह भी पढ़े