Header banner

रामेश्वर सिंह बैस बने राष्ट्रीय क्षत्रिय महापरिषद के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष

admin
IMG 20200824 WA0034

देहरादून। राष्ट्रीय क्षत्रिय महापरिष के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राष्ट्रीय नियुक्ति सचिव कुलदीप प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय कोर कमेटी के परामर्श के बाद रामेश्वर सिंह बैस को राष्ट्रीय क्षत्रिय महापरिषद का राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया ।
महामंत्री कुलदीप प्रताप सिंह ने बताया कि रामेश्वर सिंह बैस लंबे समय से संगठन के साथ जुड़े हुए हैं और वह संगठन हित में कार्य कर रहे हैं। उनकी रुचि प्रेम, भाईचारा, समपर्ण, लगाव व समाज सेवा को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी उनको सौंपी गई हैं।

महामन्त्री कुलदीप प्रताप सिंह ने कहा कि आपसे आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास भी है कि आपके नेतृत्व में सम्पूर्ण भारतवर्ष में” राष्ट्रीय क्षत्रिय महापरिषद” का परचम लहरायेगा और संगठन का डंका बजेगा। संगठन में यह दायित्य कोर कमेटी के आगामी आदेश तक के कार्यकाल के लिए दिया गया है। संगठन के समस्त पदधिकारीगणों व सदस्यगणों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी ।
संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी योगेश राघव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि रामेश्वर सिंह बैस के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष बनने से संगठन को पूरे देश में मजबूती प्रदान होगी।
योगेश राघव ने कहा है कि इससे पहले रामेश्वर सिंह बैस ने वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहते हुए बहुत अच्छा कार्य किया है। राघव ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष बनने के बाद रामेश्वर सिंह बैस राष्ट्रीय क्षत्रिय महापरिषद संगठन को एक नये आयाम तक पहुंचने के लिए कार्य करेंगे।

Next Post

सांसद-विधायकों की तरह प्रधान से लेकर प्रमुख तक को लोक सेवक की श्रेणी में रखने का विरोध। पंचायतीराज अधिनियम 2016 में संशोधन की मांग

प्रदेशभर के पंचायत प्रतिनिधियों में सरकार के खिलाफ उबाल देहरादून। जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट एवं उत्तराखंड प्रमुख संगठन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने उत्तराखंड पंचायतीराज अधिनियम 2016 में संशोधन की मांग की है। इस […]
mahendra singh rana lok sewak

यह भी पढ़े