Header banner

बारिश का येलो अलर्ट : उत्तराखंड में बदला मौसम, आसमान में छाए बादल, देहरादून समेत कई जिलों में बारिश जारी, पहाड़ों में हुई बर्फबारी

admin
u 1 3

बारिश का येलो अलर्ट : उत्तराखंड में बदला मौसम, आसमान में छाए बादल, देहरादून समेत कई जिलों में बारिश जारी, पहाड़ों में हुई बर्फबारी

देहरादून/मुख्यधारा

दिल्ली-एनसीआर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर राजधानी देहरादून में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हैं और रिमझिम बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल ऐसे ही बारिश और बादल छाए रहेंगे।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सुबह से बारिश होने से मौसम घना हो गया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,चमोली और पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद 19 तारीख की रात से ही प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदल गया था। जिसके बाद गुरुवार सुबह से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है।

देहरादून में सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही हल्की बूंदाबांदी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। खासकर स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, भाजपा हाईकमान ने लगाई मुहर, आज शपथ ग्रहण

वहीं उत्तरकाशी के खरसाली हर्षिल समेत अन्य क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में भी हल्की बर्फबारी का दौर जारी है।

मौसम विभाग ने गुरुवार को देहरादून समेत आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और बर्फबारी की संभावना हैं। उन्होंने बताया कि 28 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। 21 फरवरी को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। जिससे कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान ठंडी हवाएं चलने के आसार हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली के कई हिस्सों में देर रात बारिश दर्ज की गई। उसके बाद सुबह की शुरुआत भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के साथ हुई है। मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। यहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दोपहर के समय धूप निकलने की संभावना जताई गई है, लेकिन तेज हवाओं और बारिश से तापमान पर अधिक असर देखने को नहीं मिलेगा। आज दिल्ली में 20 से 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Land law : उत्तराखंड बजट सत्र के दौरान आयोजित कैबिनेट की बैठक में सीएम धामी ने भू कानून को दी मंजूरी

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली से सटे फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक से दो दिनों तक इन शहरों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने किया यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेण्डर का विमोचन

मुख्यमंत्री ने किया यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेण्डर का विमोचन आपदाओं से बचाव के लिए व्यापक जनजागरूकता जरूरी : सीएम 04 पिकअप वाहनों को दिखाई हरी झंडी देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को यूएसडीएमए के नव वर्ष 2025 […]
pu

यह भी पढ़े