Header banner

मंत्री अग्रवाल ने केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना को मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया

admin
a 1 2

मंत्री अग्रवाल ने केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना को मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया

देहरादून/मुख्यधारा

कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में केदारनाथ तथा हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना को मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उत्तराखंड दौरे से पूर्व एक बार पुनः उत्तराखंड को सौगात दी है।

मंत्री डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम की पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी है। जिसकी लागत लगभग 4,081.28 करोड़ रुपये हैं, जबकि लगभग 2730 करोड़ रूपये की लागत से गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के विकास को मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें : सीएस राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को जनपदों में शिक्षा योजनाओं की ऑनरशिप लेने की दी हिदायत

डॉ अग्रवाल ने कहा कि केदारनाथ में दुर्गम रास्ते और चढ़ाई की वजह से श्रद्धालुओ को आवागमन में दिक्कतें आती थी। कहा कि चढ़ाई के कारण श्रद्धालुओं को केदारनाथ पहुंचने में 7 से 8 घंटे लगते थे। मगर, अब श्रद्धालु बिना चढ़ाए चढ़े केदारनाथ तक पहुंच सकेंगे। साथ ही कुछ ही घंटों में सफर भी गुजर जाएगा।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि हेंमकुड साहिब का सफर तीन दिन के बजाए कुछ घंटों का ही रह जाएगा। इस तरह हर उम्र के लोग आसानी से केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि रोपवे परियोजना केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक वरदान होगी। यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ ही आरामदायक और तेज कनेक्टिविटी देगी। इससे समय की काफी बचत होगी। इससे राज्य की आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें : सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं के समक्ष उठाई लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमालयी क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था सुधारेगा बद्रीफल

हिमालयी क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था सुधारेगा बद्रीफल देहरादून/मुख्यधारा विशेषज्ञों ने हिमालयी क्षेत्रों के पर्यावरण व आर्थिक सुधार के लिये सीबकथोर्न (बद्रीफल) उत्पादन को बढ़ावा देने का आह्वान किया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में हिमालय के संरक्षण में सीबकथोर्न तकनीकों की भूमिका […]
g 1 5

यह भी पढ़े