कोटद्वार निवासी विनोद सिंह की लगी लॉटरी, ड्रीम 11 में कोलकाता-हैदराबाद मैच में जीते तीन करोड़
कोटद्वार/मुख्यधारा
सही कहा गया है कि ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़कर देता है। यह बात कोटद्वार निवासी गौरव सेनानी विनोद सिंह पर सटीक बैठती है। विनोद ने गत दिवस ड्रीम 11 में तीन करोड़ का फस्र्ट प्राइज जीतने में सफलता पाई है। इस उपलब्धि पर विनोद के परिजन गदगद हैं और भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
बता दें कि 3 अप्रैल को आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स एवं सनराइजर्स हैदराबाद का क्रिकेट मैच खेला गया। लाखों युवाओं की तरह ही कोटद्वार निवासी गौरव सेनानी विनोद सिंह ने भी ड्रीम इलेवन पर 49 रुपए की टीम बनाई थी। इस मैच में कोलकाता ने हैदराबाद पर शानदार जीत दर्ज की। मैच खत्म होने के कुछ समय बाद जब विनोद ने अपनी टीम पर देखा तो उसके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। वह ड्रीम इलेवन में फस्र्ट नंबर पर आया था।
यह भी पढ़ें : “मियाँवाला : देहरादून के ऐतिहासिक कस्बे का राजपूत जागीर इतिहास”
खुशी में झूमते हुए उसने परिजनों को यह बताई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे थे।
फर्स्ट रैंक पर आने पर विनोद सिंह पूरे 3 करोड़ जीतने में सफल रहे। इनमें से लगभग 30 प्रतिशत के हिसाब से टैक्स ऑटोमेटिक कट जाएगा। इस प्रकार विनोद की मेहनत रंग लाई।
जैसे ही यह खबर सामने आई, विनोद सिंह को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा
बता दें कि कोटद्वार निवासी गौरव सेनानी विनोद सिंह 14 गढ़वाल राइफल में रहे हैं। भानियावाला निवासी गौरव सेनानी धनवीर सिंह राणा ने भी विनोद सिंह को ड्रीम इलेवन में फर्स्ट आने पर बधाई दी है।