ऑपरेशन सिंदूर : पहलगाम हमले का भारत ने लिया पाकिस्तान से बदला, एयर स्ट्राइक कर 24 मिसाइल दागी, 9 आतंकी ठिकाने नष्ट, कई आतंकी मारे गए
राहुल गांधी, ओवैसी ने कहा- जय हिंद
मुख्यधारा डेस्क
देर आए दुरुस्त आए। आखिरकार भारत ने 15 दिन बाद पहलगाम में हुए आतंकी हमले का पाकिस्तान से बदला ले लिया है। पाकिस्तान पर हमले को लेकर पूरा देश इंतजार कर रहा था। इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की। केंद्र सरकार के पाकिस्तान को करारा जवाब दिए जाने बाद पूरे देश भर में जश्न का माहौल है। देशवासी सड़कों पर उतरकर खुशियां मना रहे हैं।
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो टीवी से कहा- भारत ने अपनी हवाई सीमा से पाकिस्तान पर मिसाइल हमले किए हैं, जो नागरिक इलाकों पर गिरे।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से बड़ी सैन्य कार्रवाई की है। भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओके) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। इसका मकसद उन आतंकी शिविरों को खत्म करना था जो भारत पर हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में लगे हुए थे। ऑपरेशन सिंदूर के तहत कुल 9 स्थानों को निशाना बनाया गया है।
इंडियन आर्मी ने कहा कि स्ट्राइक में केवल आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए हैं। किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया गया। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को बहुत संयमित, सीमित और गैर-उत्तेजक तरीके से अंजाम दिया। खास बात यह रही कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला नहीं किया गया है। सरकार ने बताया कि भारत ने लक्ष्यों के चयन और ऑपरेशन की पूरी प्रक्रिया में संयम दिखाया है।
गौरतलब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की यह कार्रवाई उस आतंकी हमले के बाद की गई है जिसमें पहलगाम में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी गई थी। इस हमले के बाद देशभर में भारी गुस्से और आक्रोश का माहौल था। वहीं भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस हमले के जिम्मेदारों को सजा दी जाएगी, और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उसी वचनबद्धता का हिस्सा है। सरकार ने बताया है कि इस ऑपरेशन पर विस्तृत जानकारी एक प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से आज दी जाएगी।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इंडियन आर्मी आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। ये कॉन्फ्रेंस शास्त्री भवन, नई दिल्ली में होगी। एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमारी सेना के सटीक हमलों का स्वागत करता हूं।
पाकिस्तान की सरकार और सेना को ऐसा सबक मिलना चाहिए कि वो फिर कभी ऐसा कदम न उठाए। वहां बने आतंक के अड्डों को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए। जय हिंद। वहीं राहुल गांधी ने कहा सेना पर गर्व है। जय हिद।
जयराम रमेश ने कहा- कांग्रेस देश की सेनाओं के साथ मजबूती के साथ खड़ी है
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस देश की सेनाओं के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। भारत पाकिस्तान में सभी तरह की आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह वक्त एकता और मजबूती दिखाने का है। 22 अप्रैल की रात से ही कांग्रेस कह रही है कि पहलगाम हमले का बदला लेने में कांग्रेस पार्टी हमेशा सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है।भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालत को देखते हुए पाकिस्तान एयर स्पेस में एक भी फ्लाइट नहीं उड़ रही है।
वहीं, भारत ने बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान बॉर्डर से सटे राज्यों में उड़ानें रद कर दी हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद श्रीनगर स्थित कश्मीर यूनिवर्सिटी में सभी एग्जाम कैंसिल कर दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी ने कहा कि परीक्षाओं की नई तारीखें बाद में जारी की जाएंगी। पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों में सुरक्षा कारणों से सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। फाजिल्का जिला प्रशासन ने विशेष आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले के सभी स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।