Header banner

यौन उत्पीडऩ मामला : महिला को राहत से विधायक की आफत

admin
Mahesh Negi

देहरादून । भाजपा विधायक से अपनी बच्ची का डीएनए जांच कराने पर अड़ी महिला को एक बार फिर से राहत मिलने से विधायक की आफत बढ़ गई है। अभी तक महिला की तहरीर पर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा था, लेकिन गत दिवस कोर्ट के आदेश के बाद विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ देहरादून के नेहरू कालोनी थाने में धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
20200906 165516

जी हां! सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक महेश नेगी मामले में अब नया मोड़ आ गया है। कुछ दिन पहले तक विधायक का पलड़ा भारी नजर आ रहा था।
20200906 165236

इससे पहले इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान कोर्ट से पीडि़त महिला को गिरफ्तारी से स्टे मिल गया था। इसके अलावा पीडि़त महिला द्वारा विधायक की पत्नी से पांच करोड़ मांगनेे वाली बात भी कमजोर नजर आई, क्योंकि कोर्ट ने व्हाट्सएप चैटिंग के बाद पाया था कि पीडि़त महिला ने पांच करोड़ की बात नहीं की, बल्कि विधायक की पत्नी की ओर से पीडि़ता को पांच लाख रुपए देने के प्रयास के जवाब में पीडि़त द्वारा कहा गया कि इस कृत्य के लिए तो पांच करोड़ भी कम हैं। कोर्ट की ओर से इस संबंध में काउंटर एफिडेविट मांगा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि पीडि़ता पर बल प्रयोग नहीं किया जाएगा। इस मामले में अगली सुनवाई आगामी 12 अक्टूबर को होनी है।
20200906 165257

बताते चलें कि द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह उन्हीं की बेटी है। वह अपनी बेटी के भविष्य को लेकर अपनी बेटी और विधायक का डीएनए जांच कराने की मांग कर रही है। इसके लिए दून में महिला ने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी, लेकिन विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा था, जबकि विधायक की पत्नी ने पीडि़त महिला पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए महिला के खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज कराया था।
20200906 165323

इस संबंध में गत दिवस देहरादून कोर्ट के आदेश के बाद अब विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी के खिलाफ देहरादून के नेहरू कालोनी थाने में 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
इस संबंध में विधायक महेश नेगी का कहना है कि महिला का नार्को टेस्ट होगा तो सभी चीजें सबके सामने साफ हो जाएंगी।

20200906 165341

बहरहाल, इस हाईप्रोफाइल मामले में प्रदेशवासियों को निष्पक्ष जांच की दरकार है, तभी दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो पाएगा और जो दोषी को दंड दिया जा सकेगा।

Next Post

Corona अपडेट: आज देहरादून में 235 व हरिद्वार में 103 मरीजों के साथ 668 संक्रमित। स्वस्थ हुए 591 और 11 मौतें

देहरादून। प्रदेशभर में आज 668 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ अब एक्टिव मामलों की संख्या 7640 हो गई है। आज 11 और मरीजों की मौत हुई है। आज सर्वाधिक मामले देहरादून जिले से सामने आए हैं। यहां से […]
corona virus in uttarakhand 1

यह भी पढ़े