Header banner

रुद्रप्रयाग : परिवहन विभाग की जांच में 18 वाहनों के चालान और चार लाइसेंस रद्द

admin
IMG 20200909 WA0009

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग

उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा आज वाहनों की संयुक्त जांच की गई। इस दौरान 18 वाहनों के चालान किए गए, जबकि 04 लाइसेंस रद्द किए गए। रतूडा-नगरासू-घोलतीर क्षेत्र में 150 से अधिक वाहनों की फिटनेस और स्पीड लिमिट डिवाइस की भी जांच की गई।

IMG 20200909 WA0008
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक सितंबर माह में गुप्तकाशी, ऊखीमठ व बसुकेदार क्षेत्र में अलग-अलग धाराओं में कुल 72 चालान किए गए हैं। इनमें 28 चालान अकेले ओवरलोडिंग के हैं। जब इस अवधि में 10 लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। इसी क्रम में आज सघन चैकिंग के दौरान 150 से भी अधिक वाहनों की जांच में 18 वाहनों का चालान और 04 लाइसेंस निरस्त किए गए। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह सघन चैकिंग अभियान की बात कही।

IMG 20200909 WA0010

Next Post

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना : 85 बालिका रक्षक दल का गठन

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत अभी तक कुल 85 बालिका रक्षक दल का गठन किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बडोला ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर गठित होने […]
images 52

यह भी पढ़े