रुद्रप्रयाग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन कर विरोध जताया
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर राज्य मंत्री धनसिंह रावत का पुतला फूंका और विरोध जताया।
आपको बताते चलें कि कल 22 सितम्बर को उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत केदारनाथ धाम के भ्रमण पर आये थे। यहॉ उन्होंने केदार बाबा के दर्शन के साथ-साथ निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया था। इस दौरान वे केदारनाथ में सैकड़ों लोगों से भी मिले। जिनमें केदारधाम के तीर्थ पुजारी व पुरोहित शामिल हैं।
कल ही उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, जिससे केदारधाम में हड़कम्प मच गया था।
आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला दहन करते आरोप लगाये कि सरकार खुद ही कोविड-19के नियमों का उल्लंघन कर कोरोना पहाड़ में फैलाने का काम कर रही है, जबकि आम जनमानस पर जुर्माना लगाकर दण्डित करके डर रही है तो ऐसे में सरकार के मंत्रियों पर भी नियमों का पालन न करने पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जा रहा, जबकि मंत्री को पता था कि उनका कोरोना सैम्पल टेस्टिंग के लिए गया था। जब तक रिपोर्ट नहीं आती, तब तक उन्हें केदारनाथ भ्रमण पर नहीं आना चाहिए था।
रुद्रप्रयाग जनपद के सभी ब्लाक मुख्यालयों में आज मंत्री धन सिह के विरोध में कांग्रेसियों ने नारे लगाकर उनका पुतला दहन किया।
इस मौके पर ब्लाॅक अध्यक्ष बंटी जगवाण, जिला महामंत्री शैलेन्द्र भारती गोस्वामी, पूर्व राज्य मंत्री देवेंद्र झिंक्वाण, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र बिष्ट एवं अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।