Header banner

द्वारीखाल: किनसुर ग्रामसभा में गांधी जयंती पर स्वच्छता पखवाड़ा शुरू। ग्रामसभा को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प

admin

द्वारीखाल। पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्रामसभा किनसुर में आज गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर किनसुर ग्रामसभा के प्रधान दीपचन्द शाह ने ग्रामसभा वासियों के साथ मिलकर संकल्प लिया कि उनकी ग्राम पंचायत के सभी गांवों को कचरा एवं प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा।

20201002 201443
सर्वप्रथम राजकीय इंटर कालेज किनसुर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न पं. लाल बहादुर शास्त्री को नमन कर उनके चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। तत्पश्चात इंटर कॉलेज किनसुर के गेट से मुख्य सड़क तक कूड़ा उठाया गया और उसे कूड़ेदान में डालकर निस्तारित किया गया। तत्पश्चात सभी ग्राम वासियों को कूड़ादान वितरित किए गए।

IMG 20201002 WA0057
बताते चलें कि पंचायतीराज विभाग द्वारा घोषित कार्यक्रम दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत किनसुर में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वजल के माध्यम से प्राप्त ग्रामसभा के सभी गांवों के प्रत्येक परिवार को दो-दो कूड़ेदान वितरित किए गए। जिसमें कि एक सूखा तथा एक गीला कूड़ादान शामिल था।

IMG 20201002 WA0036
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद समस्त ग्रामसभावासियों को प्रधान दीपचन्द शाह ने आह्वान करते हुए अनुरोध किया कि आप सभी अपने-अपने गांवों के नजदीक कूड़ा फेंकना बंद कर दें तो आप पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यही नहीं आपके सहयोग से ग्राम पंचायत किनसुर स्वच्छ भारत अभियान के मिशन को भी साकार करने में योगदान दे सकती है। प्रधान ने कहा कि वह शीघ्र ग्राम पंचायत द्वारा प्रत्येक गांव में दो-दो सार्वजनिक कूड़ा दान बनवाने का प्रयास करेंगे, ताकि कूड़ा और प्लास्टिक इधर-उधर न फेंककर एक जगह एकत्र कर उसका निस्तारण किया जा सके।

IMG 20201002 WA0049

ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारी संस्थान जैसे कि राजकीय इंटर कॉलेज किनसुर, प्राथमिक विद्यालय बागी, प्राथमिक विद्यालय पोगठा, आंगनबाड़ी केंद तैड़ी, मिनी आंगनबाड़ी केंद्र बागी, संकुल केंद्र किनसुर, पंचायत भवन किनसुर, पोस्ट ऑफिस किनसुर, मिनी बैंक किनसुर, सहकारी सस्ते गल्ले की दुकान किनसुर, न्याय पंचायत कृषि केंद्र किनसुर आदि सार्वजनिक स्थलों वाले संस्थानों व दुकानों को बड़े वाले (एक सूखा व एक गीला) डस्टबिन वितरित किए गए।

IMG 20201002 WA0030
इस दौरान गौरा देवी कन्या धन योजना, किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना आदि विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर प्रधान ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति का कोई कार्य पड़ता है या कोई समस्या होती है तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, वह उन्हें सूचित करें। मैं आपकी सहायता के लिए हर संभव तत्पर हूं।

इस दौरान उन्होंने कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी को अपना और अपने परिवार का ध्यान रखने के साथ ही मास्क का प्रयोग करने की अपील की। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उप प्रधान यशवंत सिंह, वार्ड सदस्य अनिल कुमार, रजनी देवी, आंचल सिंह नेगी, पूजा देवी, आरती तथा राजकीय इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक मनोज नेगी एवं विमला देवी राजेंद्र सिंह, पूर्व उप प्रधान हीरालाल, मिनी बैंक से गणेश नेगी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमित्रा देवी, न्याय पंचायत कृषि केंद्र से गब्बर सिंह नेगी, रोशन लाल आदि समस्त ग्रामसभा की सम्मानित जनता मौजूद थी।

Next Post

उत्तराखंड : कोविड को लेकर सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से भ्रामक प्रचार करने वालों पर एफआईआर की तैयारी

कोविड से बचने के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत  देहरादून। कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आने वाले कुछ माह और चुनौतीपूर्ण होंगे। इस चुनौती से निपटने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाय। पिछले एक सप्ताह में प्रदेश में कोविड […]

यह भी पढ़े