मांगें नहीं मानी तो 7 नवम्बर से सूचना विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे पत्रकार
4 नवम्बर को सूचना निदेशालय में पत्रकारों की एक संयुक्त बैठक आहुति की गई। सूचना विभाग बाहर संयुक्त पत्रकारों एकजुटता का परिचय दिया जिसमें अलग अलग संगठनों से पत्रकार भी उपस्थित हुए।
पत्रकारों ने बताया कि पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ सभी प्रिंट व वेब मीडिया के पत्रकार साथी एक साथ और एक मंच पर हैं । बैठक में निर्णय लिया गया कि हमारी पूर्ववर्ती, मांगे जो संलग्न मांग पत्र के आधार पर 6 नवम्बर तक वह सभी मांगें सूचना विभाग द्वारा नहीं मांनी गई, तो 7 नवम्बर से सभी पत्रकार साथी मिलकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व सूचना विभाग की होगी।
वहीं इन्हीं मांगों के साथ साथ वेब पोर्टलों की टैंडर प्रक्रिया के आधार पर जारी क, ख, एवं ग श्रेणियों के सभी पोर्टलों को राज्य स्थापना दिवस का विज्ञापन किया जाए। यदि 6 नवम्बर तक इन सभी बिंदुंओ पर सूचना विभाग अपनी मुहर नहीं लगाती तो संयुक्त पत्रकार समूह स्थपना दिवस के अवसर पर भीख मांगकर अपना आक्रोश प्रकट करेंगे।