पौड़ी: प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक नोडल अधिकारी नामित
पौड़ी। पंचायतराज भारत सरकार के दिशा निर्देश में जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने जनपद के समस्त ग्रामसभाओं में होने वाली 28 दिसम्बर 2019 से 2 मार्च 2020 के मध्य विशेष बैठक की रोस्टर जारी कर, प्रत्येक ब्लाक में एक-एक नोडल अधिकारी नामित किया है।
ग्रामसभाओं में आयोजित विशेष बैठक में 2019-2020 हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) की प्लान बनायी जायेगी। प्रत्येक ग्राम सभा में संबंधित प्रतिनिधि, रेखीय विभाग एवं ग्रामीणों के साथ विशेष बैठक आयोजित की जायेगी। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि रोस्टरवार ग्राम सभाओं में निर्धारित तिथियों को विशेष बैठक का आयोजन करने से पूर्व उक्त बैठकों की रोस्टर/कार्यवाही जी.पी.डी.पी. सॉफ्टवेयर में अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिये।
विकासखंडवार नामित नोडल अधिकारी
बीरोंखाल में जिला युवा कल्याण अधिकारी पौड़ी
कोट में जिला कार्यक्रम अधिकारी पौड़ी
यमकेश्वर में जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति पौड़ी
पाबौं में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पौड़ी
नैनीडंाडा में उद्यान विशेषज्ञ कोटद्वार
द्वारीखाल में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पौड़ी
रिखणीखाल में महाप्रबंधक उद्योग केंद्र कोटद्वार
एकेश्वर में अधिशासी अभियंता निजी लघु सिंचाई पौड़ी
पोखड़ा में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण पौड़ी
खिर्सू में मुख्य कृषि अधिकारी पौड़ी
थलीसैंण में जिला समाज कल्याण अधिकारी पौड़ी
कल्जीखाल में जिला उद्यान अधिकारी पौड़ी
जयहरीखाल में क्षेत्रीय सेवायोजना अधिकारी लैंसडौन
दुगड्डा में सहायक परियेाजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण पौड़ी
पौड़ी में जिला विकास अधिकारी