देहरादून/मुख्यधारा
केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट संवर्ग के ढांचे का पुर्नगठन कर इस संवर्ग के लिए विभिन्न वरिष्ठ पदों पर पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने की मांग की है।
विधायक मनोज रावत ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिशन उत्तराखण्ड फार्मासिस्ट संवर्ग के पुनर्गठन करने और ढांचा स्थापित कर सेवा नियमावली को प्रख्यापित की मांग को लेकर गत विगत 20 सालों से संघर्षरत है। अपनी मांगों के संबंध में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिशन उत्तराखण्ड ने हाल ही में आपको एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है।
विधायक ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि राज्य निर्माण के पश्चात 20 सालों में फार्मासिस्ट संवर्ग का एक बार भी पुर्नगठन नहीं हुआ है, इस कारण फार्मासिस्टों के पास पदोन्नति के बेहद सीमित अवसर उपलब्ध हैं। उत्तराखण्ड में अधिकांश डिप्लोमा फार्मसिस्ट अपने सेवा काल को बिना किसी पदोन्नति के पूर्ण कर सेवानिवृत हो रहे हैं।
विधायक मनोज रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से अनुरोध करते हुए कहा कि डिप्लोमा फार्मसिस्ट एसोसिशन उत्तराखण्ड की न्यायोचित मांगों पर साहनुभूतिपूर्वक विचार कर अतिशीघ्र डिप्लोमा फार्मसिस्ट संवर्ग के ढांचे का पुर्नगठन किया जाए और इस संवर्ग के लिए विभिन्न वरिष्ठ पदों पर पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने हेतु आदेशित किया जाना न्यायहित में है।