जखोली/मुख्यधारा
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित छोटे कारोबारियों व व्यवसाय करने वाले बेरोजगारों को सरकारी मदद के तौर पर राहत देने की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण के लिए घोषित लॉकडाउन के कारण छोटे कारोबारियों का व्यवसाय ठप्प पडऩे पर उनके सामने आर्थिक तंगी उत्पन्न हो गयी है, जिस कारण उनके सम्मुख परिवार के भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है।
प्रमुख ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि कोरोना काल में लाकडाउन के चलते जिस प्रकार से केन्द्र सरकार ने शहरी क्षेत्रों में कारोबार कर रहे हर व्यवसायी को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है, ठीक उसी प्रकार से प्रदेश सरकार भी ग्रामीण इलाकों व छोटे कस्बों में ढाबा,ठेली व दुकानदारों से लेकर घोड़ा खच्चर व्यवसायी,मजदूर वर्ग,गाड़ी चलाने वाले,कपड़ा व्यापारी,छोटे उद्यमियों और फर्नीचर के कारोबार बंद पड़े हैं, जिससे सभी कारोबार संचालकों के सम्मुख रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण वाहन चालकों, होटल व्यवसायियों आदि को बैंक की किस्तें चुकाने का भी गहरा संकट उत्पन्न हो गया है।
प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से ग्रामीणों क्षेत्रों में संचालित सभी तबके के कारोबारियों व व्यवसायियों को सरकारी मदद के तौर पर राहत राशि देने की मांग की है।