देहरादून/मुख्यधारा
प्रदेश सरकार ने 3 जिलों में शर्त के साथ चारधाम यात्रा खोले जाने के निर्णय को फिलहाल स्थगित कर दिया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि हाईकोर्ट में 16 जून को चार धाम यात्रा को लेकर सुनवाई है। इसके बाद ही चार धाम यात्रा शुरू करने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।
बताते चलें कि कल दोपहर मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया था कि प्रदेश सरकार ने उत्तरकाशी, चमोली एवं रुद्रप्रयाग जनपद के निवासियों के लिए गंगोत्री यमुनोत्री एवं बद्रीनाथ केदारनाथ धाम में यात्रा दर्शन का निर्णय लिया है, किंतु शाम को कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइडलाइन में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है। ऐसे में स्थिति साफ हो गई है कि फिलहाल तीनों जनपदों के लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं है।
बहरहाल, अब देखना यह है कि 16 जून के बाद प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा को लेकर क्या फैसला ले पाती है!