Header banner

राशन कार्डों को करें शीघ्र ऑनलाइन। विकासखंडवासियों को राशन लेने में न हो कोई परेशानी : राणा

admin
IMG 20210708 WA0009

द्वारीखाल/मुख्यधारा

ऑनलाइन प्रक्रिया से हटाए गए राशन कार्डों के चलते ग्रामीणों को राशन मिलने में हो रही समस्याओं के चलते आज विकासखंड द्वारीखाल मुख्यालय में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने राशन कार्डो के डिजिटलाइजेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सभी ग्रामीणों के राशन कार्डों को ऑनलाइन किएं जाएं, जिससे कोरोनाकाल में गरीब ग्रामीणों को राशन के लिए न जूझना पड़े।

जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देशों के क्रम में विकासखण्ड में राशन कार्ड डिजिटलाइजेशन का कार्य चल रहा है। जिनके राशन कार्ड आनलाइन नहीं हुए है उनके राशन कार्डो के डिजिटाईजेशन के लिए मालती बिष्ट कम्प्यूटर आपरेटर की डयूटी लगाई गई है। आज प्रमुख महेंद्र राणा ने डिजिटलाईजेशन कार्डों के ऑनलाइन कक्ष में जाकर राशन कार्डों के ऑनलाइन सम्बन्धी जानकारी ली तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द जितने राशन कार्ड डिजिटलाईजेशन से छूटे हुए हैं, उन सभी राशन कार्डो को डिजिटलाईजेशन किया जाए, ताकि ग्रामीणों को समय से राशन मिल सके।

IMG 20210708 WA0005

डिजिटलाईजेशन कार्य में जिले से मालती बिष्ट कम्प्यूटर आपरेटर, नरेन्द्र गुसाई, संदीप द्वारा राशन कार्डो का डिजिटलाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। प्रमुख राणा ने कहा कि जो राशन कार्ड पूर्व में ऑनलाइन किए गये थे, लेकिन जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय से कतिपय राशन कार्डो का ऑनलाइन से हटा दिया गया है, सभी पूर्व में हटाये गए ऑनलाइन राशनकार्डो को पुन: ऑनलाइन किए जाएं।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अतिया परवेज, पूर्ति निरीक्षक कैलाश नेगी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार नेगी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सज्जन रावत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

डबल मलाई के चक्कर में फंसे लोक निर्माण विभाग एनएच के दो इंजीनियर

अल्मोड़ा/मुख्यधारा सरकारी कर्मियों का अपनी मेहनत की कमाई पर धीरे-धीरे भरोसा कम होता जा रहा है और वे मलाई के लालच में आकर मोटा मुनाफा कमाने की जुगत भिड़ा रहे हैं। गत दिवस भी अल्मोड़ा में एक ऐसा ही मामला […]
PicsArt 07 09 08.52.59

यह भी पढ़े