Header banner

Breaking : मरीजों को देख रहे सरकारी डॉक्टर को आखिर क्यों धमकाया इस अधिकारी ने? डॉक्टर ने क्यों दिया इस्तीफा? जानिए पूरा मामला

admin
PicsArt 07 17 06.31.25

उत्तरकाशी/मुख्यधारा

उत्तरकाशी जनपद में अधिकारी द्वारा एक चिकित्सक को धमकाए जाने के बाद उस डॉक्टर ने सीएम को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके अलावा जिलाधिकारी एवं एसपी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की गई है। इस प्रकरण के बाद जनपद में उबाल आया गया है। मामला वीआईपी होने के कारण उत्तरकाशी से लेकर देहरादून तक चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी में तैनात फिजिशियन डा. सुबेग सिंह ने सीएमओ को पत्र लिखकर जिला विकास अधिकारी संजय कुमार द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। डा. सुबेग सिंह ने बताया है कि 15 जुलाई 2021 को प्रात: 11:20 बजे वे हृदयघात से पीडि़त मरीज को ओ.पी.डी में देख रहे थे। इसी दौरान जिला विकास अधिकारी संजय कुमार का अर्दली उनकी ओ.पी.डी. में आये और कहा कि कि डी.डी.ओ. साहब आ रहे हैं। उस समय तकरीबन 35-40 मरीज लाईन में लगे हुये थे और हृदयघात के मरीज को देखते हुए मैंने उनके अर्दली को कुछ समय रुकने को कहा। इतने में वह स्वयं अन्दर आये और भड़कते हुए गुस्सा हो गये और मेरे से अभद्र व्यवहार करने लगे। उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ओ.पी.डी. से बाहर जाकर मुझे फोन करके धमकाने लगे कि ”तुझे जीने नहीं दूंगा, मैं तुझे देख लूंगा” और जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं उन्हें सस्पेंड करवाने की बात कही।

डा. सुबेग सिंह ने कहा कि इस पूरे प्रकरण से मैं बहुत आहत हूं। कोरोना काल में भी मेरे द्वारा निरन्तर 24 घण्टे की ड्यूटी की गई। बावजूद इसके यहां के अधिकारी मेरे साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं।

PicsArt 07 17 06.31.53

उन्होंने कहा कि मुझे जान से मारने की धमकी के साथ-साथ मुझे सस्पेंड करने की धमकी भी संजय कुमार द्वारा दी गई है। जिसके फलस्वरूप मैं इस निर्णय पर पंहुचा हूँ कि अपनी कुशलक्षेम एवं एक चिकित्सक की पराकाष्ठा के साथ-साथ अपने स्वाभिमान को दृष्टिगत रखते हुए मैं अपने पद से त्यागपत्र देते हुए आपको यह पत्र प्रेषित कर रहा हूं।

इस संबंध में एसपी कार्यालय उत्तरकाशी का कहना है कि आज ही शिकायती पत्र मिला है। पहले इसमें छानबीन की जाएगी, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढे : बड़ी खबर : परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए 34 करोड़ स्वीकृत

यह भी पढे : Uttarakhand : मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारम्भ। पूरे राज्य में 16929 लाभार्थी होंगे लाभान्वित। जानिए क्या-क्या होंगी शर्तें

यह भी पढे : बड़ी खबर : दून में 90% पानी नहीं है पीने योग्य! क्या आप भी नहीं पी रहे हैं शुद्ध पेयजल? पढें स्पेक्स की पेयजल गुणवत्ता रिपोर्ट-2021

Next Post

स्वास्थ्य मंत्री का श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में जोरदार स्वागत। श्रीनगर, खिर्सू, पैठाणी में उमड़ी भारी भीड़

श्रीनगर/मुख्यधारा राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार अपनी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे डा. धन सिंह रावत का जोरदार स्वागत हुआ। क्षेत्र आगमन पर स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं ने अपने लोकप्रिय नेता की अगवानी में पलक पावड़े बिछा […]
PicsArt 07 17 07.07.29

यह भी पढ़े