यमकेश्वर/मुख्यधारा
सावन के सोमवार के अवसर पर द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने यमकेश्वर महादेव मन्दिर में 21 ब्राहमणों द्वारा पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर प्रमुख द्वारा सभी ब्राहमणों को अंगवस्त्र एवं दक्षिणा प्रदान की गई। तत्पश्चात प्रमुख ने पब्लिक इण्टर कॉलेज यमकेश्वर में प्रबंधक समिति के अनुरोध पर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा द्वारा पब्लिक इण्टर कॉलेज से पूर्व में प्रधानचार्य द्वारा एक मांग पत्र दिया। जिसमें एक रिवोलिंग कुर्सी प्रधानाचार्य कक्ष के लिए, 20 कुर्सी, 1 मेज 1 दरी एक बड़ी कुर्सी विद्यालय तथा स्टाफ कक्ष के लिए 20 कुर्सियों की मांग का प्रार्थना पत्र दिया था। प्रमुख द्वारा विद्यालय को 40 कुर्सियों, 1 मेज, 1 रिवोलिंग कुर्सी एक दरी प्रदान की गई। जिस पर विद्यालय के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा खुशी व्यक्त की गई। साथ ही विद्यालय प्रबंधक कमेटी एवं विद्यालय के अध्यापकों एवं कार्यालय स्टाफ द्वारा प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा का आभार जताया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनमोहन रौतेला, प्रबंधक प्रशान्त उनियाल एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने श्री राणा जी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस मौके पर अपने संबोधन में महेंद्र सिंह राणा ने विकास एवं रोजगार की समस्या को उजागर किया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को विकास एवं आधार मूल सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए। वह हर समय आप लोगों के बीच हंै। आप लोगों का सहयोग निरन्तर मिलता रहे। उन्होंने कहा कि मैं आपका छोटा भाई व बेटा हूं, आपका आर्शीवाद चाहिए। पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रबंधक प्रशान्त उनियाल ने विद्यालय को फर्नीचर उपलब्ध करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही प्रधानाचार्य मनमोहन रौतेला ने भी प्रमुख का आभार जताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय प्रबन्धन यमकेश्वर हर तरह से आपके साथ है तथा सदैव आपका आभारी रहेगा।
कार्यक्रम में प्रमुख महेंद्र राणा द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु सेनेटाइजर मास्क का वितरण किया। तथा कोविड-19 में सावधानियां बरतने के लिए भी कहा।
तत्पश्चात उत्तराखण्ड राज्य कांग्रेस के प्रदेश सचिव/ उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी के अनुरोध पर उनके निवास विथ्याणी में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों की बैठक में प्रतिभाग किया। अमित देवरानी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी द्वारा प्रमुख को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया।
बैठक में उत्तराखण्ड आंदोलनकारियों ने अपने विचार रखे। प्रमुख ने अपने स्तर से समस्यओं के समाधान के लिए हरसम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वीना देवी अध्यक्षा महिला मंगल दल यमकेश्वर, दीपक चन्द्र कुकरेती, राजेन्द्र सिरस्वाल प्रधान कर्थी, विवेकानन्द बड़थ्वाल, विपिन जुयाल, अशोक डोबरियाल, जितेन्द्र सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, धर्मेन्द्र बिष्ट, आकाश बलूनी, सोम डबराल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, द्वारीखाल, विपिन बडोला यमकेश्वर, सुरेन्द्र चौधरी यमकेश्वर, ऋषि चौहान,, योगेन्द्र सिंह अध्यापक इण्टर कॉलेज यमकेश्वर, अभिषेक कुकरेती, मनोज कुमार, दिगम्बर सिंह चौहान, विष्णु उनियाल अध्यक्ष युवा मोर्चा विधानसभा यमकेश्वर, उपस्थित मातृशक्ति, संभ्रांत जनता एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
यह भी पढे : पर्वतारोही मनीष कसनियाल को CM धामी ने किया सम्मानित