अल्मोड़ा/ मुख्यधारा
जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने कलैक्ट्रेट में समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों के साथ एक बैठक कर जन समस्याओं के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर निपटाये जाने वाली समस्यायें जनपद स्तर तक न आयें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर सभी उप जिलाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के माध्यम से कैम्प लगाने के निर्देश दिये व उसका रोस्टर जारी करने को भी कहा। सम्बन्धित क्षेत्रों में आने वाले राशन की दुकानों, विद्यालयों आदि का औचक निरीक्षण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने है इसको ध्यान में रखते हुए सभी उपजिलाधिकारी अपनी सारी तैयारियॉ अभी से शुरू कर दें। मतदेय स्थलों का निरीक्षण व निर्वाचक नामावलियों निर्वाचकों के नाम आदि से सम्बन्धित कार्यों को अभी से प्रारम्भ कर दें।
बैठक में उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों से उनके क्षेत्रान्तर्गत आ रही समस्याओं व अन्य जानकारियॉ ली। बैठक में अपर जिलाधिकारी बी0 एल0 फिरमाल के अलावा समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार उपस्थित रहे।
मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के अवशेष निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने आज कलैक्ट्रेट में निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों को दिये। उन्होंने सभी कार्यों के लिए एक तय समय सीमा निर्धारित करते हुए कार्यों में गुणवत्ता के साथ-साथ जल्द से जल्द पूर्ण कराने की अपेक्षा कार्यदायी संस्थाओं से की।
जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज की प्रथम एलओपी हेतु आवश्यक कार्यों को चरणबद्व तरीके से व प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्माणदायी संस्था सीएनडीएस को दो दिन के भीतर मेडिकल कालेज में सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। इसके बाद यूपीआरएनएन के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर मेडिकल कालेज हेतु सीवर लाईन कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। इसके अलावा रिटर्निंग वॉल के कार्यों को भी जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सीएनडीएस के अधिकारियों को मेडिकल कालेज में बनने वाले शेष भवनों का प्रस्ताव 30 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने मेडिकल कालेज हेतु पेयजल लाईन को दुरूस्त कराने के लिए प्रार्चाय मेडिकल कालेज को जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। साथ ही नई पेयजल लाईन हेतु भेजे गये प्रस्ताव को अपने स्तर से पत्राचार करने के लिए भी निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लें। इस दौरान उन्होंने जनपद मे विभिन्न चिकित्सालयों में बन रहे ऑक्सीजन प्लान्ट के कार्यों की समीक्षा की और इन्हें भी जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को दिये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 सी0 पी0 भैसोड़ा के अलावा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
उप जिलाधिकारी द्वाराहाट शिप्रा जोशी ने बताया कि ग्राम पंचायत गवाड़ में गिरीश राम द्वारा बनाये गये मछली तालाब में विगत दिनों अज्ञात लोगो द्वारा जहरीला पदार्थ डालने से उनके तालाब की सारी मछलियॉ मर गयी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में मत्स्य विभाग के अधिकारियों को तत्काल गिरीश राम को सहायता हेतु निर्देशित किया गया है। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी ने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा गिरीश राम के तालाब में लगभग 6 हजार मछलियों के बीज विभाग द्वारा डाले गये।