Header banner

उत्तराखंड का पवनदीप बना इंडियन आइडल। अपनी दिलकश आवाज से बनाया सभी को दीवाना, उत्तराखंड खूशी से झूमा #pawandeep rajan

admin
FB IMG 1629086840754
मुख्यधारा न्यूज़ डेस्क
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के चंपावत जिले के एक छोटे से गांव के पवनदीप राजन का नाम जब सोनी टीवी पर चल रहे प्रसिद्ध सिंगिंग रियलिटी शो 12वें इंडियन आइडल ग्रैंड फिनाले में विनर के रूप में घोषित हुआ तो जहां बॉलीवुड सितारों के बीच पवनदीप को तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ बधाईयां मिल रही थी, समूचा उत्तराखंड खूशी से झूम रहा था तो वहीं ऑडियंस के बीच में बैठी पवनदीप की मां की आंखों से आंसू बह रहे थे। यह खुशी के आंसू थे और उनके कंठ से उस समय अपने हुनरबंद लाडले के लिए कोई शब्द ही नहीं निकल रहे थे और उन्हें अभी भी यकीं नहीं हो रहा था कि पवन दीप विनर बन गए हैं।
pawan deep
सोनी टीवी पर चले प्रसिद्ध सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने सबको पछाड़ते हुए बाजी मार ली है। विजेता बनने पर पवनदीप के नाम की घोषणा होते ही समूचा उत्तराखंड भी खूशी से झूम उठा। इसी के साथ इंडियन आइडल में पवनदीप राजन 12 वें विजेता के रूप मेें अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे।
जैसा कि शुरू ही देखा जा रहा था कि पवनदीप राजन को अरुणिता कांजीलाल कड़ी टक्कर दे रही थी। इंडियन आइडल के दर्शक भी इन्हीं दोनों में से किसी एक के विनर बनने के कयास लगा रहे थे और आखिर में 15 अगस्त के दिन रियलिटी शो के फाइनल में पवनदीप राजन इंडियन आइडल के विनर बने, जबकि अरुणिता कांजीलाल दूसरे नंबर पर रही।
इसके अलावा सायली कांबले तीसरे, मोहम्मद दानिश चौथे, निहाल टोरो पांचवें और सनमुख प्रिया छठे स्थान पर रही।
Screenshot 20210816 093551 Facebook
FB IMG 1629086773475
इंडियन आइडल 12 बनने पर पवनदीप राजन को ट्रॉफी, स्विफ्ट कार सहित 25 लाख का ईनाम प्रदान किया गया। बताते चलें कि इंडियन आइडल में पवनदीप ने संगीत के दीवानों के बीच अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। उन्हें देशभर से करोड़ों लोगों का समर्थन मिला। उनके कंठ से गीत के तराने जितने मधुर और दिलकश होते हैं, उतने ही वाद्य यंत्रों को बजाने में भी उन्हें महारथ हासिल है। हिंदी गानों के साथ ही उन्हें उत्तराखंडी लोक गीतों और यहां की संस्कृति से भी उन्हें खास लगाव है। यही कारण है कि पहाड़ की टोपी उनके सिर पर हमेशा इस तरह विराजमान रहती है, मानो वह उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हो।

यह भी पढें : वीडियो : IPS तृप्ति भट्ट की “थलकी बाजार” में ठुमके देख आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Next Post

Breaking : उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 24 अगस्त तक। पूर्व की तरह सभी नियम रहेंगे लागू

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू को आगामी 24 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला लिया है। हालांकि इस दौरान पूर्व में चल रहे सभी नियम व शर्तें यथावत जारी रहेंगे। यह भी पढें : उत्तराखंड का पवनदीप बना […]

यह भी पढ़े