चमोली/मुख्यधारा
जनपद के अन्तर्गत चारधाम यात्रा को लेकर शासन द्वारा जारी मानक प्रचालन विधि (एसओपी) के अनुपालन की समीक्षा के संबध में गुरूवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सिविल जज (सी.डि)/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, एसीएओ डा0 एमएस खाती, जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडेय, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी मौजूद थे।
बैठक में बद्रीनाथ धाम सहित पूरे यात्रा मार्ग पर कोरोना सुरक्षा गाइडलाइन का अनुपालन, कोविड जांच एवं तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु संचालित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। जिसमें बताया गया कि तीर्थ यात्रियों को कोविड के प्रति जागरूक करने के साथ ही कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है और चारधाम यात्रा सुचारू ढंग से संचालित की जा रही है।
यह भी पढें : Breaking : आम आदमी पार्टी के नेता के जवान बेटे की दून के होटल में संदिग्ध मौत
यह भी पढें : CM धामी ने दी विभिन्न निर्माण कार्यों की वित्तीय स्वीकृति
यह भी पढें :पत्रकार को जीवित रखनी चाहिए अपनी जिज्ञासा