पत्रकार को जीवित रखनी चाहिए अपनी जिज्ञासा - Mukhyadhara

पत्रकार को जीवित रखनी चाहिए अपनी जिज्ञासा

admin
graphic area 1

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के इंडक्शन के पहले दिन टाइम्स नाउ के सीनियर स्पेशल कॉरस्पॉडेंट रवि वैश्य ने कहा कि एक अच्छे पत्रकार को अपने अंदर की जिज्ञासा को कभी मरने नहीं देना चाहिए। जिज्ञासाओं को मार दिया जाए तो इससे पत्रकार की खोजने की प्रवृत्ति कम हो जाती है। पत्रकार पर्दे के सामने की चीजों के बजाय पर्दे के पीछे की खबरों को ढूंढता है। उन्होंने कहा कि एक अच्छा पत्रकार ‘नोज फॉर न्यूज’ रखता है और हमेशा ओरिजिनल रिपोर्ट ही लिखता है।

इंडक्शन प्रोग्राम के दूसरे दिन आज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट रोहित जुगलान ने कहा कि पत्रकारिता में सफल होने के लिए मल्टीटास्किंग होना जरूरी है। अपने फील्ड के अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि आज जर्नलिज्म में सफल होने के लिए जरूरी है कि हम मल्टीटास्कर बने। देश के दो प्रमुख टीवी न्यूज चैनल्स के अपने कार्यकालों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आज एक अच्छा टीवी जर्नलिस्ट बनने के लिए जरूरी है कि अच्छी रिपोर्टिंग के साथ-साथ वीडियोग्राफी, प्रोडक्शन, ग्राफिक्स और टाइपिंग जैसे क्षेत्रों में भी अच्छी कमांड हो।

उन्होंने कहा कि इंटरनेट और डिजिटल जर्नलिज्म के इस दौर में आज पत्रकारों को जैक ऑफ ऑल बनना जरूरी है। 2014 बैच के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र, रोहित ने छात्र-छात्राओं के साथ अपने ग्राफिक एरा में गुजरे दिनों की कुछ यादें भी साझा की।

कार्यक्रम में ग्राफिक एरा के डायरेक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष गुप्ता, विभागाध्यक्ष विक्रम रौतेला, फैकल्टी मेंबर्स और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 

यह भी पढें : पर्यटन स्वरोजगार योजना में 25 लाभार्थियों को 57.75 लाख की धनराशि की स्वीकृत

Next Post

औद्योगिक क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर ध्यान देने के निर्देश : धामी

मुख्यमंत्री ने की उद्योग विभाग की समीक्षा। प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किए जाएं व्यापक प्रयास। उद्योगपतियों से किया जाये आपसी संवाद। उद्योगों में स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध हो इसका भी हो परीक्षण। […]
CM Photo 13 dt 28 September 2021

यह भी पढ़े