पर्यटन स्वरोजगार योजना में 25 लाभार्थियों को 57.75 लाख की धनराशि की स्वीकृत - Mukhyadhara

पर्यटन स्वरोजगार योजना में 25 लाभार्थियों को 57.75 लाख की धनराशि की स्वीकृत

admin
DSC 0001

चमोली/मुख्यधारा 

वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजनाओं के तहत सोमवार को जनपद चमोली में 35 लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु चयन हुआ। जिसमें लाभार्थियों को 5 करोड़, 77 लाख, 5 हजार के ऋण आवंटन को मंजूरी दी गई। वही ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर-हो स्टे अनुदान योजना के तहत 25 आवेदकों को 57.75 लाख की अनुदान धनराशि स्वीकृत की गई।

सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी की अध्यक्षता में चयन समिति ने वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन मद में 9 तथा गैर वाहन मद में 9 तथा दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना में 17 लाभार्थियों का चयन किया। साक्षात्कार के दौरान समिति ने दस्तावेजों की गहनता से जॉच करने के बाद प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन किया।
DSC 0002
वीरचन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत समिति ने वाहन मद में 9 लाभार्थियों को वाहन क्रय के लिए 1 करोड, गैर वाहन मद में होटल, मोटल, फास्टफूड सेन्टर, वर्कशॉप आदि के संचालन हेतु 9 लाभार्थियों को 1 करोड़, 67 लाख, दीनदयाल उपाध्ययाय गृह आवास के 17 लाभार्थियों को 3.32 करोड और ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर-होम स्टे योजनाओं के तहत 25 आवेदकों को 57.75 लाख का अनुदान राशि स्वीकृत की गई। सभी लाभार्थियों को एक सप्ताह के भीतर जरूरी दस्तावेज बैंक में जमा करते हुए स्वीकृत ऋण धनराशि लेकर शीघ्र स्वरोजगार शुरू करने को कहा।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए शासन से  जिला पर्यटन कार्यालय को वाहन मद में 13, गैर वाहन मद में 14 तथा होम स्टे 25 का लक्ष्य मिला है। बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत गैर वाहन मद में होटल/मोटल, फास्टफूड सेन्टर, वर्कशॉप आदि हेतु 33 प्रतिशत अनुदान पर 40 लाख की सीमा तक तथा वाहन मद में व्यावसायिक वाहन खरीद के लिए 25 प्रतिशत अनुदान पर ऋण स्वीकृत किया जाता है।
DSC 0005
शासन द्वारा ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर-होम स्टे नाम से नई अनुदान योजना संचालित की गई है।
इस योजना के तहत जनपद के जोशीमठ ब्लाक में तपोवन-भविष्य बद्री ट्रैकिंग टंक्शन में तपोवन, सुभाई, रिंगी व सलधार गांव चयनित है। जबकि देवाल में लोहाजंग टैकिंग ट्रक्शन के तहत लोहाजंग, मुन्दोली, वांक, कुलिंग, वाण, दिदीनी, वलाण, हिमनी तथा घेस चयनित है। बताया कि इस योजना के तहत चयनित गांवों में होमस्टे के नव निर्माण हेतु 60 हजार प्रतिकक्ष की दर से अधिकतम 6 कक्षों के लिए अनुदान दिए जाने का प्राविधान है। यदि कोई होमस्टे की मरम्मत करना चाहता है तो उसको 25 हजार प्रतिकक्ष की दर से अनुदान दिए जाने का प्राविधान है।
जिला स्तरीय चयन समिति में जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडे, लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा, एआरटीओ आल्विन रॉक्सी, जीएमडीआईसी शिखर सक्सेना, एई शरद टम्टा मौजूद रहे।
Next Post

पत्रकार को जीवित रखनी चाहिए अपनी जिज्ञासा

देहरादून/मुख्यधारा ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के इंडक्शन के पहले दिन टाइम्स नाउ के सीनियर स्पेशल कॉरस्पॉडेंट रवि वैश्य ने कहा कि एक अच्छे पत्रकार को अपने अंदर की जिज्ञासा को कभी मरने नहीं देना चाहिए। जिज्ञासाओं को […]
graphic area 1

यह भी पढ़े