लम्बित प्रस्तावों को आगामी कैबिनेट में लायें अधिकारी : धनसिंह - Mukhyadhara

लम्बित प्रस्तावों को आगामी कैबिनेट में लायें अधिकारी : धनसिंह

admin
dhan
  • कैबिनेट मंत्री ने विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
  • कहा मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित प्रस्तावों का प्राथमिकता से करें निस्तारण

 

देहरादून/मुख्यधारा

उच्च शिक्षा, सहकारिता, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक में विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी महत्वपूर्ण प्रस्तावों को तैयार कर आगामी कैबिनेट में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर तैयार किया जाय।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज सचिवालय स्थित डीएमएमसी सभागार में अपने विभागों से संबंधित उच्चाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने उच्च शिक्षा, सहकारिता, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभागों के शासन स्तर पर लम्बित प्रस्तावों को शीघ्र तैयार कर आगामी 24 सितम्बर को प्रस्तावित कैबिनेट में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि विशेषकर उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित नये महाविद्यालयों की स्थापना, महाविद्यालयों का उच्चीकरण एवं नये पदों तथा विषयों का सृजन संबंधी प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर कैबिनेट लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।

dhan singh

इसी प्रकार सहकारिता विभाग के अंतर्गत पैक्स सचिवों की नियमावली, सहकारिता विभाग का ढांचा, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत गोल्डन कार्ड नियमावली में संशोधन तथा आपदा एवं पुनर्वास विभाग के अंतर्गत संविदा कर्मियों की तीन वर्ष हेतु समय विस्तार संबंधी नियमावली, कम्युनिटी रेडियो की स्थापना, आपदा विभाग का ढांचा तथा विस्थापितों हेतु पुनर्वास नीति का संशोधित प्रस्ताव आगामी कैबिनेट में लाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये।

बैठक में सचिव सहकारिता आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव कार्मिक अरविंद सिंह हयांकि, सचिव आपदा एवं पुनर्वास एस.ए. मुरूगेशन, सचिव वित्त वी. षणमुगम, सचिव उच्च शिक्षा दीपेन्द्र चौधरी निबंधक सहकारिता आनंद स्वरूप, अपर सचिव वित्त गंगा प्रसाद, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. पी.के. पाठक, उप सचिव शिव स्वरूप त्रिपाठी, उप सचिव सहकारिता बी.एस. बोरा, अनु सचिव ब्योमकेश दुबे, अनुभाग अधिकारी पुष्कर नेगी, राखी भटनागर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढें : CM धामी ने शिक्षा के विकास तथा छात्रों के व्यापक हित में की कई घोषणायें।

 

यह भी पढें : अनावश्यक रूप से वाहन चालकों को परेशान न करे ट्रैफिक पुलिस : धामी

 

यह भी पढें : Breaking : देहरादून में कई सब इंस्पेक्टर के तबादले

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : त्रिजुगीनारायण-सोनप्रयाग के बीच वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दस घायल

 

Next Post

CM धामी ने जौलीग्रांट में बने नये टर्मिनल का किया लोकार्पण

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से नागर विमानन मंत्री, भारत सरकार ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया के साथ उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक की। नागर विमानन मंत्री, भारत सरकार ज्योतिरादित्य […]
CM Photo 04 dt 21 September 2021 1

यह भी पढ़े