कोटद्वार/मुख्यधारा
अनुसूचित मोर्चा द्वारा अनुसूचित मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश टमटा के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा अनुसूचित वर्ग के बेहतर भविष्य और जीवन उत्थान के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा श्रम विभाग द्वारा कई सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, इसका लाभ समय-समय पर हमारे श्रम विभाग द्वारा अनुसूचित वर्ग के भाइयों को दिया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग की गंभीरता से चिंता की जा रही है शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, कन्याओं के विवाह के लिए कई सारी नई योजनाएं चलाई जा रही हैं।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने झंडी चौड़ स्थित पार्क के सौंदर्यकरण करने के लिए ₹5 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस महीने से इस क्षेत्र की सारी सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उसके उपरांत डॉ. हरक सिंह रावत ने किशनपुरी में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आव्हान किया।
बैठक के बाद किशनपुर में आयोजित रामलीला में अपने संबोधन में डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि लाखों राम भक्तों के बलिदान से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, इसके लिए हिंदू समाज बधाई का पात्र कार्यक्रम में प्रकाश टमता, नवल किशोर, मंडल अध्यक्ष मनोज पांथरी, राकेश मित्तल, परशुराम, ब्रजपाल राजपूत, जनसंपर्क अधिकारी चंद्रप्रकाश नैथानी, विशेष कार्य अधिकारी कुलदीप रावत, शशिबाला केषटवाल, हरि सिंह, राजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।