Header banner

मौसम सामान्य होते ही चारधाम यात्रा शुरू। बद्रीनाथ धाम का मार्ग अवरुद्ध

admin
images 2

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021 मौसम सामान्य होते ही एक बार फिर शुरू हो गई है। हालांकि आज चारों धामों में से केदारनाथ धाम, गंगोत्री व यमुनोत्री में ही यात्रा शुरू हो चुकी है, किंंतु बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रा अभी शुरू नहीं हो सकी है। यात्रियों को पीपलकोटी, जोशीमठ आदि पड़ावों पर रोका गया है।
बदरीनाथ राजमार्ग मार्ग पीपलकोटी – जोशीमठ से बदरीनाथ सड़क मार्ग पर जगह-जगह मलवा आने के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध है।

आज 20 अक्टूबर को तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या
शायंकाल 4 बजे तक

(1) बदरीनाथ धाम -0, (सड़क मार्ग बाधित है।)
(2) केदारनाथ धाम – 4475
( हेलीकाप्टर सेवा फिलहाल बाधित)
(3)गंगोत्री धाम- 1433
(4) यमुनोत्री धाम- 2444
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 8352

18 सितंबर से 20 अक्टूबर तक
चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 1930496
( एक लाख तिरानबे हजार चार सौ छियानब्बे )

1-17 अक्टूबर को हैलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्री – 13647
हेमकुंड साहिब जी के कपाट शीतकाल हेतु 10 अक्टूबर को बंद हो गये हैं।

चारधाम यात्रा हेतुअब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं। साथ ही देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।

Next Post

उत्तराखण्ड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

देहरादून/मुख्यधारा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार देर रात्रि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी व नरेश बंसल ने एयरपोर्ट पर केन्द्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया। […]
Photo 08

यह भी पढ़े