Haridwar: कांवड़ियों से पैक हरिद्वार में लड़खड़ाई ट्रैफिक व्यवस्था, उमड़े हुजूम से पुलिस-प्रशासन के छूटे पसीने - Mukhyadhara

Haridwar: कांवड़ियों से पैक हरिद्वार में लड़खड़ाई ट्रैफिक व्यवस्था, उमड़े हुजूम से पुलिस-प्रशासन के छूटे पसीने

admin
1658727773311

हरिद्वार/मुख्यधारा

पिछले कई दिनों धार्मिक नगरी हरिद्वार में कांवड़ लेने के लिए कांवड़ियों (Haridwar) का हुजूम उमड़ रहा है। पूरा शहर बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हैं।

वहीं दूसरी ओर करोड़ों की संख्या में कांवड़ियों के पहुंचने से हरिद्वार में (Haridwar) यातायात व्यवस्था पर भी असर पड़ा है। जिससे प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पसीने बहाने पड़ रहे हैं। इसी को लेकर रविवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बाइक से ही शहर में घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। डीएम के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डीएम भी कुछ जगह जाम में फंस गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि डाक कांवड़ियों का अधिक दबाव होने से हाईवे और संपर्क मार्ग पैक हो गए। शहर के अंदरूनी इलाकों में स्थिति सामान्य है। जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है।

हरिद्वार में इन दिनों हर तरफ कांवड़िए (Haridwar) नजर आ रहे हैं।

एक अनुमान के मुताबिक, अब तक एक करोड़ से ज्यादा कांवड़िए (Haridwar) हर की पैड़ी से गंगाजल लेकर जा चुके हैं।

भक्तों की कतार और गाड़ियों की वजह से हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और ओडिशा में भी कांवड़ यात्रा (Haridwar) की धूम है। अभी हरिद्वार में कांवड़ मेला 2 दिन और चलेगा। 14 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 26 जुलाई को खत्म होगी।

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से 2 साल बाद शुरू हुई कांवड़ यात्रा (Haridwar) को लेकर शिव भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस बार कांवड़ यात्रा ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लेकिन इसका असर हरिद्वार और आसपास क्षेत्रों की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन को हर रोज व्यवस्था सुचारू रखने के लिए कड़ी मशक्कत (Haridwar) करनी पड़ रही है।

 

यह भी पढें : महामहिम का आज शपथ ग्रहण : 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने की शुरुआत 45 वर्ष पहले हुई, Drapadi Murmu भी निभाएंगी परंपरा

 

यह भी पढें : मुख्यधारा पर आज का पंचांग और राशिफल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन (Aaj ka panchang)

 

यह भी पढें : दुःखद खबर: पौड़ी गढ़वाल के इस गदेरे में नहाते वक्त दो लोगों की डूबने से मौत (insident)

 

यह भी पढें : बड़ी खबर (uksssc) : इस भर्ती परीक्षा में गड़बड़झाला करने वाले 6 अभियुक्तों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार। 37 लाख का कैश भी हुआ बरामद

 

यह भी पढें :  अजब-गजब : देहरादून में आसमान पर आज दिखाई दिया अद्भुत नजारा (Sun Halo) लोगों ने अपने कैमरे में किया कैद

Next Post

दु:खद : डीजीपी अशोक कुमार को मातृ शोक, सीएम धामी ने जताया गहरा दुख (DGP Ashok Kumar)

देहरादून/मुख्यधारा लंबी बीमारी के बाद उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) की माता का गत रात्रि देहरादून के एक अस्पताल में निधन हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार […]
dgp ashok kumar mothers savitri devi

यह भी पढ़े