देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अब तक सबसे बड़ी भर्ती का परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने भर्ती परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस भर्ती में स्नातक स्तर के 854 रिक्त पदो के लिए भर्ती विज्ञापन निकाला गया था। इन पदो के लिए 2,16,519 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इतनी बड़ी संख्या में किए आवेदनों के लिहाज से यह अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी मानी जा रही है।
इस परीक्षा के लिए एक्जाम सेंटर चिन्हीकृत किए गए हैं। ये परीक्षा आगामी 4 व 5 दिसंबर 2021 को दो दिनों तक कुल तीन पालियों में आयोजित किया जा रहा है। इसकी विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट (www.sssc.uk.gov.in) पर उपलब्ध है।
इस परीक्षा के आवेदकों को जल्द प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए जाएंगे।
यह पढ़े : बड़ी खबर : जल संस्थान के दो इंजीनियर सस्पेंड। अपने ही पुत्र को ठेके दिलाने का मामला
यह पढ़े :Tourism : पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड को मिला इन तीन श्रेणी में अवार्ड
यह पढ़े :गुड़ न्यूज : 13 उत्कृष्ट किसानों को उत्तराखंड सरकार देगी सहकारिता रत्न पुरस्कार