पौड़ी गढ़वाल/मुख्यधारा
श्रीनगर स्थित अलकनंदा नदी किनारे एनआईटी के पास कार्य कर रही एक पोकलैंड मशीन जीवीके डैम से अचानक पानी छोड़े जाने से उसमें काम कर रहे दो लोग अलकनंदा नदी में डूबने लगे। इस पर प्रत्यक्षर्शियों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पौड़ी गढ़वाल की एसएसपी पी0. रेणुका देवी ने तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
इस घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान मय पुलिस बल के राहत एवं बचाव उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंचे। जहां मौके पर पुलिस टीम ने पाया कि एक पोकलैंड मशीन अलकनंदा के किनारे एन0आई0टी0 के पास कार्य कर रही थी। अचानक जी0वी0के0 डैम से पानी छोड़े जाने से पोकलैंड मशीन व उसके चालक व परिचालक (1) धर्मेंद्र पुत्र प्रकाश, उम्र- 41 वर्ष, निवासी- रोहतक हरियाणा (2) लकी पुत्र रमेश, निवासी -उपरोक्त, जो अलकनंदा नदी के चपेट में आ गए और डूबने लगे।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत एवं सूझबूझ के बाद चालक एवं परिचालक को सकुशल नदी के बहाव से बाहर निकाल लिया गया। पौड़ी गढ़वाल पुलिस की सक्रियता से समय रहते दो लोगों की जान बच गई। जनपद पुलिस द्वारा किये गये इस नेक कार्य की चालक व परिचालक द्वारा सराहना कर उनका धन्यवाद जताया गया।
पुलिस की राहत एवं बचाव टीम में हेड कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, आरक्षी सुन्दर सिंह, . आरक्षी जल पुलिस महेन्द्र सिंह शामिल थे।
यह पढ़े : बड़ी खबर : जल संस्थान के दो इंजीनियर सस्पेंड। अपने ही पुत्र को ठेके दिलाने का मामला
यह पढ़े :Tourism : पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखंड को मिला इन तीन श्रेणी में अवार्ड
यह पढ़े :गुड़ न्यूज : 13 उत्कृष्ट किसानों को उत्तराखंड सरकार देगी सहकारिता रत्न पुरस्कार