देहरादून/मुख्यधारा
ड्रैगन वारियर्स ऑफ Shotokan कराटे एसोसिएशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे एवं कुबोड़ों प्रतियोगिता का समापन 5 दिसंबर को बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ। लगभग 100 से ज्यादा प्रतिभागियों द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह द्वारा दीप प्रजवलित कर किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड काँग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना मौजूद रहे। साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में होनौर सेक्युर्टी के निदेशक हरदीप, डॉ. राकेश मोहन नौटियाल एवं रचना मौजूद थीं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह ने कहा कि कराटे आत्म रक्षा के लिए एक बेहतर कवच है। आज के युग में कराटे को आत्मरक्षा के जरूरी साधन के रूप में देखा जा रहा है। वहीं छात्र–छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य को आगे ले जाने हेतु इस तरह की आत्म कलाएं बेहद आवशयक हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु क्योशी, अजय गुरुंग एवं रेनशी अमित चमोली को शुभकामनाएं दी गई। धस्माना द्वारा सभी कराटे प्रतिभागियों को मास्क एवं sanitizer प्रदान किए गए। उन्होंने आयोजकों को यह पहले ही निर्देश दिये थे कि सभी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें। यही वजह रही कि कराटे के सभी इवेंट में सभी खिलाड़ियों ने मास्क पहने रखा। श्री धसमाना ने आगे भी इस तरह के खेल आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए अपनी वह से आश्वस्त करते हुए कहा कि वे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में अध्यक्ष सुश्री संतोष विध्यालंकार द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया गया। इसके पश्चात सभी खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदान किए गए।
इस मौके पर कन्या गुरुकुल विध्यालय की अर्पिता पांडे, सोनिया चौहान, चारु पुंडीर, गुंजन, प्रज्ञा, निशा, यशी चौहान, मेथिली, दीक्षा व रेफरी एवं जज के रूप मे रजेंदर गुप्ता, चंदर मोहन, किशन दूबे, विनय व कार्यक्रम संयोजक सुरेंदर कुमार आदि उपस्थित रहे।