Header banner

उत्तराखंड से बड़ी खबर : 31 मार्च तक लॉकडाउन, आवश्यक सेवाएं चालू

admin
lockdown uttarakhand dun

देहरादून। उत्तराखंड में आगामी 31 मार्च तक के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, सचिव वित्त अमित नेगी, स्वास्थ्य एवं गृह सचिव नितेश झा के साथ आपात बैठक कर यह फैसला लिया। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सभी सेवाएं खुली रहेंगी। प्रदेश में 31 मार्च तक सभी परिवहन सेवाएं भी बंद रखी जाएंगी।

lockdown uttarakhand

मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के दौरान कम से कम यात्रा की जाए। उन्होंने यह भी अपील की है कि लोग जिस शहर में जहां पर हैं, वहां से अन्यत्र न भागे व वहीं पर रहें। इसके अलावा उन्होंने प्रदेशवासियों से यह भी अपील की है कि जनता जनता कर्फ्यू को ही 31 मार्च तक जारी रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस अनुभवों और उसकी भयावहता को देखते हुए, आज राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के अंतर्गत हमारी अंतर्राज्यीय परिवहन सेवा और राज्य के अन्तर्गत सार्वजनिक परिवहन सेवा को प्रतिबन्धित किया जा रहा है।
दूसरी बात जो राज्य में हमारी आवश्यक सेवाएं हैं, चाहे स्वास्थ्य सम्बन्धी हों, खाद्य सम्बन्धी हों और अन्य जो भी अन्य आवश्यक सेवाएं हैं वो उपलब्ध रहेंगी, इनकी दुकानें खुली रहेंगी। सभी जिलाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है। सभी प्रदेशवासियों से यह भी अनुरोध है कि वो अपने शहर, अपने मुहल्लों को न छोड़ें। जो गांव के लोग हैं वो अपने गांव से बाहर न निकलें। जब बहुत जरूरी हो, तभी गांव से बाहर निकलें। आगामी 31 मार्च, 2020 तक के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसका शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।

a 2 1
सीएम ने कहा कि मैं प्रदेशवासियों से यही कहना चाहूंगा कि हमारे पास कोरोना वायरस से लडऩे का सबसे ज्यादा समर्थ तरीका एक यही कि सामाजिक दूरी बनाए रखें। यही इसका सबसे बड़ा बचाव है। राज्य में सभी जगह प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट में है। मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तराखण्ड की जनता ने जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को स्वीकार किया, अपना समर्थन किया है, उसी प्रकार अपने देश के बचाव के लिए, अपने राज्य के बचाव के लिए, अपने घर-परिवार के बचाव के लिए वो निश्चित रूप से सरकार का सहयोग करेगी। जनता कफ्र्यू आज पूरी स्वेच्छा से देश में लागू हुआ, अब पूरे राज्य में कफ्र्यू केवल आवश्यक सेवाओं के लिए खुला रहेगा, अब पूरे राज्य में कफ्र्यू 31 मार्च तक लागू रहेगा।

Next Post

ताली-थाली व घंटियों से गूंजा उत्तराखंड। पीएम मोदी ने किया ट्वीट

देहरादून। रविवार को शाम के जैसे ही पांच बजे, दूनवासी अपने घरों की बालकनी व छतों पर आ गए और तालियों, थालियां व घंटियां बजाकर कोरोना के खिलाफ मुस्तैदी से काम कर रहे स्वास्थ्य व पुलिस कर्मियों का आभार जताया। […]
PicsArt 03 22 05.46.37

यह भी पढ़े