झटका : EMI देने वाले ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा ज्यादा बोझ, आरबीआई ने एक बार फिर बढ़ाए रेपो रेट - Mukhyadhara

झटका : EMI देने वाले ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा ज्यादा बोझ, आरबीआई ने एक बार फिर बढ़ाए रेपो रेट

admin
loan

झटका : ईएमआई (EMI) देने वाले ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा ज्यादा बोझ, आरबीआई ने एक बार फिर बढ़ाए रेपो रेट

लगातार छठी बार बढ़ोतरी

मुख्यधारा डेस्क

आरबीआई ने आज एक बार फिर से रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी है। जिसके बाद लोगों को महंगाई का झटका लगा है। खास तौर पर यह ईएमआई देने वाले उन ग्राहकों को अब जेब पर ज्यादा बोझ पड़ेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट या 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर झटका दिया है।

रेपो रेट बढ़ने से अब आम आदमी की होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन की ईएमआई महंगी हो जाएगी। हालांकि बैंकों में एफडी कराने वाले ग्राहकों को ब्याज का भी फायदा होगा। आरबीआई ने आज मौद्रिक समीक्षा बैठक के बाद रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्याज दरों से जुड़ी घोषणा की।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: जानिए प्रदेश के भीतर किन युवाओं को मिलेगी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये (Bus fare) में सौ फीसदी छूट, पढें आदेश

बीते साल मई 2022 से अब तक लगातार छह बार रेपो रेट में इजाफा किया जा चुका है और इस अवधि में ये कुल 2.50 की बढ़ चुका है।

फिलहाल, रेपो रेट 6.50 फीसदी पर पहुंच गया है। इसके बढ़ने के साथ ही सभी तरह के होम, ऑटो, पर्सनल सभी तरह के लोन महंगे हुए हैं और लोगों को ज्यादा ईएमआई भरनी पड़ रही हैं। रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है, जबकि रिवर्स रेपो रेट उस दर को कहते हैं जिस दर पर बैंकों को आरबीआई पैसा रखने पर ब्याज देती है। रेपो रेट के कम होने से लोन की ईएमआई घट जाती है, जबकि रेपो रेट में बढ़ोतरी से ईएमआई में भी इजाफा देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े : Earthquake : तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद मासूम भाई-बहन की आई मार्मिक तस्वीर, अब तक 8000 लोगों की गई जान, सैकड़ों लोग अभी भी दबे हैं मलबे में

आरबीआई ने इस बार लगातार छठी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। इसके पहले आरबीआई ने 5 बार रेपो रेट में इजाफा किया है। एक साल में आरबीआई ने कुल 225 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी। आरबीआई ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में इसमें 0.35 फीसदी का इजाफा किया गया था। इसे बढ़ाकर 6.24 फीसदी कर दिया गया था।

रेपो रेट बढ़ने से सबसे ज्यादा झटका आम आदमी को लगा है। आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ गया है। आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ जाएगा, लेकिन इससे बैंकों में जमा एफडी पर लोगों को ब्याज ज्यादा मिलेगा।

यह भी पढ़े : देहरादून: प्रीतम भरतवाण (Pritam Bharatwan) के संग झूम उठे दूनवासी, दा मलंग में शहरवासियों ने खूब की खरीददारी। डीएम-एडीएम भी परिवार संग पहुंचे मेले में

Next Post

मंत्री Ganesh Joshi ने मुख्यमंत्री धामी के ज्येष्ठ पुत्र दिवाकर के यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में प्रतिभाग कर दिया शुभाशीष

मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने मुख्यमंत्री धामी के ज्येष्ठ पुत्र दिवाकर के यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में प्रतिभाग कर दिया शुभाशीष कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खटीमा पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात खटीमा/मुख्यधारा बुधवार को कैबिनेट मंत्री […]
puskar 1

यह भी पढ़े