Header banner

Breaking: बाल-बाल बचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत। सड़क पर पलटा वाहन

admin
IMG 20211214 WA0010

पौड़ी/मुख्यधारा

इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा. धनसिंह रावत का वाहन सड़क पर पलट गया, जिससे वाहन में सवार मंत्री समेत अन्य लोग बाल-बाल बचे।
मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत थलीसैंण पौड़ी से देहरादून लौट रहे थे। बताया गया कि जब उनका वाहन भरसार क्षेत्र के पास से गुजर रहा था, इसी दौरान उनका वाहन अचानक सड़क पर ही रपटकर पलट गया। हालांकि गनीमत रही कि वाहन में सभी लोग सुरक्षित हैं।
मंत्री धन सिंह के साथ वाहन में यूसीएफ के चेयरमैन मातवर सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत भी सवार थे। इससे पहले मंत्री धन सिंह रावत ने थलीसैंण क्षेत्र में कार्यक्रम में शिरकत की।

थलीसैण को मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की बड़ी सौगात, ग्रामीणों ने जताया आभार

आज कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत अपने एकदिवसीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज पौड़ी जनपद के थलीसैण पहुंचे, जहां उनके द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की स्वास्थ्य क्षेत्र थलीसैण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैण में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया।

IMG 20211214 WA0020

इससे पहले गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए 100 किलोमीटर दूर श्रीनगर पौड़ी या सतपुली जाना पड़ता था अल्ट्रासाउंड मशीन आ जाने से अब महिलाओं को कितना लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा।

इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G कनेक्टिविटी वाईफाई का लोकार्पण किया साथ ही चार करोड़ 28 लाख की लागत से बनने जा रहे हैं, विज्ञान संकाय भवन का भी शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम में ग्रामीण उपस्थित रहे।

मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा आज श्रीनगर विधानसभा के दूरस्थ गांव में भी विकास पहुंच चुका है, दूर-दराज के गांव भी 4G कनेक्टिविटी सिस्टम से जुड़ चुके हैं । अकेले श्रीनगर विधानसभा में इस कार्यकाल में सबसे अधिक महाविद्यालय खोले गए हैं हम शिक्षा के क्षेत्र में बात करें या फिर स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज दूरस्थ क्षेत्रों में भी डॉक्टर और बेतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

इस दौरान जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष माधव सिंह रावत, प्रभारी नीरज सिंह पाथरी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पौडी नरेंद्र सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे थे।

Next Post

सीडीएस जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुँचे महाराज। परिजनों को बंधाया ढांढस

नई दिल्ली/देहरादून, मुख्यधारा प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज मंगलवार को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत के नई दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार के प्रति […]
1639494114375

यह भी पढ़े